क्या कहते आपके सितारे देखिए आज 07 मई 2023 रविवार का राशिफल
**************************
क्या कहते आपके सितारे देखिए आज 07 मई 2023 रविवार का राशिफल
ज्योतिषाचार्य पंडित यशवंत जोशी
जय दुर्गा ज्योतिष सेवा संस्थान
एवं अनुष्ठान केंद्र मंदसौर
7024667840,8085381720
======================
आज का सूर्योदय कालीन पंचाँग-
तिथि-ज्येष्ठ कृष्ण द्वितीया
वार- रविवार
नक्षत्र-अनुराधा
योग – परिघ
करण – तैतील
====================
मेष :- अत्यधिक मनोरंजन, वांछित यात्राएं आज आपके दिन का एक हिस्सा बनकर रहेंगे. परिजनों और मित्रों के साथ समय व्यतीत करने का अवसर मिलेगा, साथ ही सार्वजनिक जीवन में नाम और प्रतिष्ठा प्राप्त होगी।
=====================
वृषभ :- दृढ़ आत्मविश्वास से काम में सफलता मिलेगी. जीवनसाथी के साथ आपके संबंधो में मधुरता आएगी,विद्यार्थियों के लिए समय अच्छा है आज आपको नकारात्मक विचारों से दूर रहने और खान-पान पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।
========================
मिथुन :- आज इस राशि के जातको के खर्चो में अचानक वृद्दी होगी, स्वास्थ्य के मामले में लापरवाही आज भारी पड़ सकती है. व्यापार में भागीदारों के साथ मतभेद बढ़ेंगे. क्रोध और आवेश पर नियंत्रण बनाए रखें, दिन सामान्य है।
======================
कर्क:- इस राशि के जातको के सामाजिक कार्यों में यात्रा के योग हैं,आपकी प्रतिभा की सभी प्रशंशा करेंगे,फिर भी आज कोई भी नया कदम आपको कठिनाई में डाल सकता है. किसी भी काम को करने से पूर्व सोच विचार करे।
-========================
सिंह :- आज खुद के कार्यों में में उमंग- उत्साह का अभाव रहेगा।शारीरिक तथा मानसिक रूप से चिंता में रहेंगे,व्यापार इत्यादि में तकलीफ और अवरोध उत्पन्न हों सकते हैं, नकारात्मक विचारों से दुर रहे।
========================
कन्या :- कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों के साथ वाद-विवाद सम्भव हैं,आज केवल अपने काम पर ध्यान दें. धैर्य के साथ दिन गुजारें, दिन के उत्तरार्द्ध में सभी कार्यों में सफलता मिलेगी एवं आपके सभी काम सरलता से पूरे होंगे।
=======================
तुला :- गृहस्थी मे परिवारजन आपके काम से प्रसन्न रहेंगे. व्यापार में विरोधियों को पीछे छोड़ सकेंगे. परिवार में बुजुर्गों की कृपादृष्टि रहेगी, किसी प्रिय की प्रगति से आनंद का अनुभव होगा. किसी से बकाया धन प्राप्ति संभव हैं .
========================
वृश्चिक :- गृहस्थ जीवन में आनंद और संतोष का अनुभव होगा. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. समाज में मान-सम्मान प्राप्त होगा,प्रेम जीवन सकारात्मक रहेगा,निश्चय ही आय एवं खर्चो में भी वृद्धि का योग है।
=========================
धनु :- आज व्यापार बढ़ाने के लिए भी आप कोई विशेष योजना पर काम शुरू कर सकते हैं. परिवार के सदस्य तथा मित्र आपका साथ पाकर खुश रहेंगे. आनंददायक यात्रा की संभावना हैं
======================
मकर :-आज का दिन इस राशि के विद्यार्थियों के लिए विशेष शुभ है.आपका आत्मविश्वास काफी प्रबल होने से आप किसी भी तरह का निर्णय जल्दी ले सकेंगे. इससे आपकी प्रगति का मार्ग आसान होगा. मान-सम्मान में वृद्धि होगी.
=========================
कुंभ :-आपके उग्र व्यवहार और वाणी के कारण किसी के साथ मतभेद हो सकता है. पिता या बुजुर्गों से कोई लाभ होगा. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. दांपत्यजीवन में मधुरता रहेगी. निजी कामकाज से आपको मानसिक प्रसन्नता मिलेगी।
=========================
मीन :-किसी के साथ वाद-विवाद होने से आपका अपमान हो सकता है.आज अचानक कोई खर्च आ सकता है.आज आपको ज्यादातर समय मौन रहकर गुजारना चाहिए. शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा