सांवलिया सेठ को चढ़ाया चांदी का पेट्रोल पंप ,एमपी के भक्त की मन्नत पूरी, मिल गया लाइसेंस
******************
श्री सांवलिया जी मंदिर में एमपी के एक भक्त में चांदी से बने पेट्रोल पंप का चढ़ावा चढ़ाया गया है। भक्त ने अपने बंद पड़े पेट्रोल पंप को वापस चालू करने और पंप का लाइसेंस मिलने की सांवरा सेठ से मन्नत की थी। मन्नत पूरी होने पर भक्त ने एक किलो 83 ग्राम चांदी से बने पेट्रोल पंप ठाकुर जी को चढ़ाया।
बड़ीसादड़ी निवासी श्रवण कुमार जयसवाल ने बताया कि एमपी के नागदा शहर में रहने वाला उनका साला लखन जायसवाल (22) आज श्री सांवलिया जी अपने पूरे परिवार के साथ आए। उन्होंने चांदी से बनी एक किलो 83 ग्राम चांदी से बने पेट्रोल पंप भेंट किया। दो पंप बनाए गए, जिसमें एक पेट्रोल का और दूसरा डीजल का है। पेट्रोल पंप का नाम उन्होंने श्री सांवलिया सेठ पेट्रोल पंप रखा है। मंदिर मंडल ने भी भक्त का स्वागत कर उनके भेंट के लिए रसीद दी।