दशनाम गोस्वामी समाज के विवाह सम्मेलन में 13 जोड़े परिणय सूत्र के बंधन में बंधे
Marriage Conference of Dashnam Goswami Samaj..

**************************************
मन्दसौर। श्री दशनाम गोस्वामी समाज का निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन मालवा मेवाड़ क्षेत्र का दिनांक 3 मई, बुधवार को ग्राम रूपावली में आयोजित हुआ। जिसमें मध्यप्रदेश व राजस्थान के 13 जोड़ों का विवाह सामूहिक रूप से विधि विधान से सम्पन्न करवाया। इस दौरान गांव में बैण्ड बाजों व ढोल के साथ सामूहिक बनौली भी निकली। जिसका जगह-जगह स्वागत हुआ।
सम्मेलन में अतिथि के रूप में भाजपा किसान मोर्चा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बंशीलाल गुर्जर, विधयक यशपालसिंह सिसौदिया, भाजपा जिलाध्यक्ष नानालाल अटोलिया, पूर्व विधायक नवकृष्ण पाटील ने उपस्थित नवजोड़ों का आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर अतिथियों ने कहा कि सामूहिक विवाह सम्मेलन समाज की एकता का उदाहरण है। वर्तमान के व्यस्त समय में ऐसे आयोजन पूरे समाज को एक मंच पर लाने का कार्य करते है । इसलिए ऐसे आयोजनों को बढ़ावा मिलना चाहिए और समाज के हर व्यक्ति को इसमें भागीदारी करनी चाहिए। समाज की कुरीतियों को दूर करने में ऐसे आयोजन जरूरी हैं। इस अवसर पर विधायक श्री सिसौदिया ने विवाह समिति को विधायक निधि से 50 हजार रू. देने की घोषणा की जिसका सभी ने करतल ध्वनि से स्वागत किया। अतिथियों का स्वागत दशनाम गोसवामी समाज जिलाध्यक्ष भेरूपुरी ढाबला, विवाह समिति अध्यक्ष मांगुपुरी रिण्डा, संरक्षक रामेश्वरपुरी रूपावली, शैलेन्द्र गिरी मंदसौर, संयोजक नारायण गिरी भूखी, उपाध्यक्ष मांगुपुरी कचनारा, समरथगिरी जालीनेर, जगदीशगिरी घटावदा, कोषाध्यक्ष शंभुगिरी किंतुखेड़ी, सचिव महेशपुरी रूपावली, मीडिया प्रभारी कमलभारती मंदसौर, जिला युवा अध्यक्ष तेजपुरी आक्या, जिला महामंत्री डॉ. प्रकाशपुरी बरखेड़ाकलां, युवा जिला संयोजक विनोदगिरी सेजपुरिया, नीमच संयोजक महेश गिरी, युवा अध्यक्ष नीमच मुकेश गिरी कुण्डला, जिला संयोजक नीमच राजेश गिरी जालीनेर, गणेशगिरी कुण्डला, राधे गोस्वामी, अनिलपुरी गोस्वामी, सुनीलपुरी गोस्वामी, अशोकपुरी गोस्वामी, मदनपुरी गोस्वामी, लक्ष्मणपुरी आक्या, मोहनपुरी, दयालगिरी गोस्वामी, भेरूपुरी गोस्वामी, सुरेशगिरी एलची आदि ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संरक्षक शैलेन्दगिरी गोस्वामी ने किया एवं आभार महंत अर्जुनपुरी रूपावली ने माना।