कार्रवाईमंदसौर जिलासीतामऊ
चिकला में प्रशासन कि कार्यवाही, 70 बिघा चरनोई भूमि से हटाया अतिक्रमण

चिकला में प्रशासन कि कार्यवाही 70 बिघा चरनोई भूमि से हटाया अतिक्रमण

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम चिकला में 3.5 करोड़ की 70 बीघा चरनोई जमीन से शुक्रवार को प्रातः 8:00 बजे से कार्यवाही प्रारंभ की जाकर चारों तरफ खाई लगाकर अतिक्रमण मुक्त करवाई गई।
कार्रवाई के दौरान एसडीम शिवानी गर्ग तहसीलदार सिनम नायब तहसीलदार सुश्री प्रतिभा भाभर आर आई नारायण चौहान, राजाराम पाण्डेय सहित पटवारी ग्राम पंचायत सरपंच सचिव चोकिदार सहित पुलिस प्रशासन टीम मौजूद रहीं।