सिंगरौली और सतनाघटनामध्यप्रदेश

सतना में दो यात्री बस पलटने से 16 से अधिक घायल

*******************************

ताला व सभापुर क्षेत्र में हादसा, घायल रीवा मेडीकल कालेज और सतना जिला अस्पता में भर्ती

✍️विकास तिवारी
सतना। जिले में मंगलवार को दो बस हादसे होने से हड़कंप मच गया है। जिले के अलग-अलग क्षेत्रों दो यात्री बस अनियंत्रित होकर पलटने से 16 से भी अधिक यात्री घायल हो गए। पहला हादसा जिले के ताला थाना क्षेत्र में हुआ जहां संगम ट्रेवल्स की बस पलट गई वहीं दूसरा हादसा सभापुर थाना क्षेत्र के झोंटा के पास हुआ जिसमें गहरवार ट्रेवल्स की बस पलट गई। पहले हादसे में 12 तो दूसरे हादसे में 4 लोग घायल हुए।

पहला हादसा सुबह हुआ
जिले के ताला थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह एक यात्री बस पलट जाने से 12 से अधिक यात्री घायल हो गए। घायलों को संजय गांधी मेडिकल अस्पताल रीवा ले जाया गया है जानकारी के अनुसार जिले के ताला मुकुंदपुर से रीवा के लिए रवाना हुई संगम ट्रेवल्स की बस नंबर एमपी 19 पी 1085 मंगलवार की सुबह अऩियंत्रित हो कर पलट गई। बस सड़क से नीचे उतरते हुए खेत में जाकर पलट गई। बस के चारों चके आसमान की तरफ उठ गए। इस हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों और राहगीरों ने बचाव का काम शुरू किया। वहीं घटना की सूचना पुलिस को दी। कुछ यात्री सुरक्षित बाहर निकल आए थे। उन्होंने भी मदद कर अंदर फंसे अन्य यात्रियों को बाहर निकाला जिसके बाद घायलों को संजय गांधी मेडिकल हास्पिटल रीवा भेजा गया। लगभग 12 घायलों के एसजीएमएच पहुंचने के बाद भी घायल अस्पताल पहुंच रहे हैं। वहीं हादसे में घायल होने वालों की संख्या ज्यादा बढ़ने की संभावना भी है।

ये यात्री हुए घायल
घायलों में बस चालक रवि सिंह और एक अन्य युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। इस हादसे में घायल होने वालों में राजीव सिंह राही, शिवांशु शुक्ला, गुड़िया सोधिया, मुन्नी कुशवाहा, शिवम तोमर, राजकुमार कोल, आदित्य सिंह, प्रतीक्षा द्विवेदी, नितिन पांडे, शिवांशु शुक्ला, रामू सिंह, प्रमोद शर्मा शामिल हैं।

क्या है घटना
बताया जाता है कि हादसा मंगलवार की सुबह-सुबह हुआ है। उस समय ड्राइवर रवि सिंह लापरवाही पूर्वक बस चला रहा था। इस बस का मालिक भी रवि सिंह ही बताया जाता है प्रत्यक्षदर्शी सुरेश शुक्ल ने बताया कि वह सुबह रिश्तेदारी जा रहा था जैसे ही कुछ दूर पहुंचा उसी समय उसने देखा कि बस अनियंत्रित होकर खेत में जाकर पलट गई। जब तक वह मौके पर पहुंचता उसे बस के अंदर से चीखने की आवाज सुनाई देने लगी हालांकि बस पलट जाने की घटना की पता चलते ही आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए।एक यात्री ने बताया कि ताला से रवाना हुई बस लगभग 3 किमी चली थी कि ताला कैम्प के पास सड़क किनारे पड़ी मिट्टी में पड़ कर अनियंत्रित हुई और पलट गई।

झोंटा में गहरवार ट्रेवल्स की बस पलटी
जिले के सभापुर थाना क्षेत्र में झोंटा मोड़ के पास गहरवार ट्रेवल्स की यात्री बस पलट गई इस हादसे में चार यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया। बताया जा रहा है कि गहरवार ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमपी 17 पी 0366 अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। जिसके बाद आसपास के लोगों ने मदद कर यात्रियों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना। दी मामले में सभापुर पुलिस जांच कर रही है।

ट्रक ने बाइक सवार पति पत्नी को मारी ठोकर, पत्नी की मौत
सतना। सिंहपुर थाना क्षेत्र के रोड मोड़ के नजदीक अनियंत्रित ट्रक चालक ने बाइक सवार दम्पति को टक्र्कर मार दी। जिससे मौके में ही महिला ने दम तोड़ दिया जानकारी अनुसार मनोज सेन निवासी सतरी माधवगढ़ अपनी पत्नि श्रीमती द्रौपदी 38 साल के साथ अपने मामा के यहां तिलक समारोह से वापस अपने गांव जा रहा था तभी रास्ते में ट्रक ने ठोकर मार दी मौके में ही द्रोपती की मौत हो गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}