शहडोल में शुरू हुई झमाझम वर्षा, सुरक्षित स्थानों पर दुबकने मजबूर हुए लोग
************************************
मई माह के दूसरे दिन भी जारी रही वर्षा
✍️विकास तिवारी
शहडोल। लगातार खराब मौसम के बाद मंगलवार दोपहर ढाई बजे अचानक शहडोल में तेज झमाझम वर्षा शुरु हो गई। वर्षा के साथ तेज हवा चली जिसने सड़कों से गुजर रहे लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने मजबूर कर दिया। इस मौसम को देख लोगों ने कहा कि ऐसा कहीं से महसूस नहीं हो रहा है कि यह गर्मी का मौसम है। अप्रैल के महीने में बरसात होती रही और अब मई का यह दूसरा दिन है कि लगातार वर्षा हो रही है। एक मई को भी देर शाम वर्षा शुरू हो गई थी और यह सिलसिला रात में भी जारी रहा। मंगलवार को दोपहर ढाई बजे जोरदार बारिश के साथ आसमान में जोरदार बिजली कड़कती रहीं। दोपहर तक यह बारिश जारी रही। वहीं भू अभिलेख में दर्ज आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में शहडोल में औसतन 27.6 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई है। अभी इसी तरह का मौसम रहने संभावना मौसम विभाग ने भी जताया है।
जगह जगह भरा पानी
इस वर्षा के कारण शहर में जगह-जगह पानी भरा हुआ है। सीवर लाइन बिछाने के लिए जो गड्ढे खोदे गए थे वह अभी तक नहीं भरे गए हैं जिसके कारण उन गड्ढों में पानी भर जाने से लोगों को आवागमन में दिक्कतें आ रही हैं।
जिनके घर शादी विवाह है उन पर टूटा परेशानियों का पहाड़
उल्लेखनीय है कि यह शादी विवाह का मौसम है और इस मौसम में शादी विवाह के काफी मुहूर्त भी हैं। जिन परिवारों में शादियां हैं उन परिवारों में इस बरसात के कारण काफी परेशानी का पहाड़ टूट पड़ा है। वर्षा से वैवाहिक कार्यक्रम में लगे परिवारों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी छोटे मकानों में रहकर गुजार करने वाले को हैं जिन्हें घरों में आए मेहमानों को भोजन कराने और उनको रोकने में समस्या आ रही है। वर्षा के कारण टेंट उखड़ कर गिर रहे हैं और भोजन नहीं बन पा रहा है। इसके साथ ही कई तरह की परेशानियां लोगों के सामने आ रही हैं।