महाप्रबंधक गुप्ता 3 मई को कोटा- नागदा रेलखंड का निरीक्षण करेंगे
*********************************
शामगढ़ – पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता बुधवार 3 मई को कोटा नागदा रेलखंड का निरीक्षण करेंगे निरीक्षण के लिए गुप्ता सुबह 6:30 स्पेशल ट्रेन से रवाना होकर 9:00 बजे नागदा पहुंचेंगे यहां से गुप्ता 9:30 बजे अपना निरीक्षण शुरू करेंगे कोटा जोन मैं कुल 17 अमृत भारत योजना में शामिल रेलवे स्टेशनों में छह रेलवे स्टेशन इसी रूट पर हैं रास्ते में सुधीर गुप्ता विक्रमगढ़ आलोट चौमेहला शामगढ़ गरोठ कुरलासी भवानी मंडी रामगंज मंडी और डकनिया स्टेशनों का निरीक्षण करेंगे गरोठ होकर दोपहर 12: 20 बजे पर जीएम शामगढ़ आएंगे निरीक्षण के दौरान गुप्ता विशेष रूप से अमृत भारत योजना के तहत होने वाले स्टेशनों के पुनर्विकास कार्यों की जानकारी लेंगे रास्ते में गुप्ता क्रॉसिंग गेट पुलिया और पक्षियों के घुमाओ को भी देखेंगे निरीक्षण के बाद गुप्ता का शाम 6:00 बजे कोटा लौटने का कार्यक्रम है ।