Uncategorizedमंदसौर जिलासीतामऊ
रक्त सेवा हिंदुस्तान का 63 वां शिविर संपन्न

*************************
सीतामऊ/मंदसौर -संस्था रक्त सेवा हिंदुस्तान ऑल इंडिया ब्लड हैल्प के तत्वावधान मे स्वर्गीय चंदाबाई पति कारुलाल पाटीदार निवासी शिवगढ की द्वितीय पुण्यतिथि पर स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन रखा गया था जिसमे युवाओ ने बड़ चड कर हिस्सा लिया
रक्त दान शिविर मे स्वर्गीय चंदाबाई पति कारुलाल पाटीदार की द्वितिय पुण्यतिथि पर गो अमृत सेवा समिति सीतामऊ द्वारा गाय के गोबर से बनी भगवान गणेश जी की प्रतिमा रक्त दान करने वाले सभी रक्त विरो को भेट कर प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया रक्त संग्रहण जिला चिकित्सालय मंदसौर ब्लड बैंक ने किया