मंदसौरमंदसौर जिला

असामाजिक तत्वों से परेशान आनन्द विहार कॉलोनीवासियों ने थाने पर दिया ज्ञापन

****************

 कॉलोनी में आकर बाहरी लड़के करते है गुण्डागर्दी, कार्यवाही की मांग की

मन्दसौर। आनन्द विहार कॉलोनी एवं न्यू आनन्द विहार कॉलोनी मंदसौर के रहवासियों ने थाना शहर कोतवाली पहुंचकर असामाजिक तत्वों के खिलाफ ज्ञापन दिया।

कॉलोनीवासियों ने दिये ज्ञापन में कहा कि आनन्द विहार कॉलोनी एवं न्यू आनन्द विहार कॉलोनी में रोज करीब रात्रि को 10 बजे अवारा लड़के कॉलोनी में आकर गुण्डागिर्दी करते है। तथा महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करते है। यह 25-30 लड़कों की गेंग बनी हुई हैं। इनके हाथों में बेट, डंडे, हॉकी रहती है तथा पत्थर उठाकर इधर-उधर मकानों पर फेंकते है। दारू पीना, महिलाओं को लाना, अय्याशी करना, मोटरसायकल तेज दौड़ाना तथा स्टेनिंग करना इनका रोज का काम है। कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरों में इन्हें देखा जा सकता है। कॉलोनी वाले उन्हें समझाते है तो वो दादागिरी करने पर उतर आते है। तथा गाली गलोच व झगड़ा करते है। और कहते है कि हम राजनैतिक पहुंच वाले है हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकता। हम गुण्डे किस्म के लोग है ज्यादा करोगे तो तुम्हारे हाथ पैर तोड़ देंगे। यह कॉलोनी किसी के बाप की नहीं है। कॉलोनीवासियों ने कहा कि इन लड़कों की गुण्डागिर्दी से कॉलोनी वाले परेशान है, महिलाओं का घर से बाहर निकलना दुर्भर हो गया है कभी भी कोई गंभीर घटना घटित कर सकते है। कॉलोनीवासियों ने गुण्डा किस्म के लड़कों पर कार्यवाही करने तथा रात्रि में पुलिस गश्त लगाने की मांग की।

इस अवसर पर कॉलोनी के भगवानदास वासवानी, राजेश चाहूजा, प्रकाश दासानी, जगदीश सेवानी, दिलीप लालवानी, हेमन्त टेकचंदानी, लक्ष्मण दादलानी, जगदीश हरवानी, दीपक हरवानी, देवीदास हरवानी, मनोज कुमार, अशोक शर्मा, किशोर आनन्द, देवेन्द्र, पंकज, परिक्षित, प्रवीण शर्मा, विक्की, रमेश नाई, अशोक कोतक, शीतल कोतक, रोहित चौहान, विज्जु आडवानी, शैरू भाई, जय वासवानी, दिपक सेवानी सहित अनेक कॉलोनीवासी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}