रफ्तार बेलगाम ट्रक ने साइकिल सवार अधेड़ को रौंदा।
बिहार औरंगाबाद से धर्मेन्द्र गुप्ता
हाइवे पर तेज रफ्तार से वाहन चलाना लोगों के लिए मौत का सफर साबित हो रहा है। रविवार को ट्रक की टक्कर से एक साइकल सवार अधेड़ व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। यह मामला नगर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे – 19 स्थित रतनुआ पेट्रोल पंप के समीप की हैं। जहां एक तेज रफ्तार बेलगाम ट्रक ने साइकिल सवार अधेड़ को रौंद दिया जिसमें अधेड़ की मौत हो गई। वहीं घटना के बाद चालक ट्रक लेकर आसानी से फरार हो गया। मृतक की पहचान देव थाना क्षेत्र के केसौर गांव निवासी शिवपूजन राय के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवपूजन राय शहर के बायपास स्थित मकान बनाकर पूरे परिवार के साथ रहते थे। रविवार की सुबह वह साइकिल से ही अपने गांव केसौर गए हुए थे। घर से वापस लौटने के क्रम में रतनुआ पेट्रोल पंप के समीप एक तेज रफ्तार बेलगाम ट्रक ने रौंद दिया जिससे अधेड़ की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। इस घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी। जहां आक्रोशितों ने सड़क जाम कर दिया और हादसे का विरोध करते हुए मुआवजा की मांग पर अड़े रहे।
इसके बाद एनएच पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई। आवागमन पूरी तरह घंटों प्रभावित रहा। आलम यह रहा की पैदल चलना मुश्किल हो गया। घटना की सूचना पर पहुंचे दरोगा राम इकबाल यादव ने आक्रोशितों को समझा बुझाकर मामला शांत करवाया। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा दिया। जहां से पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौप दिया। मिली जानकारी के मुताबिक मृतक का एक बेटा एवं बेटी हैं जो विवाहित है। इस घटना से परिजनों पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है।