
**********************************
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कार्यकर्ताओं को दिए पांच मूल मंत्र

मंदसौर। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री राज्यसभा सांसद विधानसभा चुनावों की तैयारी को लेकर मंदसौर जिले की सुवासरा विधानसभा पहुंचे जहां वे शामगढ़ में मंदसौर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित कांग्रेस के मंडल सेक्टर अध्यक्षों की बैठक में शामिल हुए। पूर्व सीएम द्वारा शामगढ़ में रात गुजारने को लेकर कार्यकर्ता उत्साहित नजर आए, कार्यकर्ताओं का कहना था शामगढ़ में इससे पहले कभी किसी भी दल के इतने बड़े नेता ने रात नहीं गुजारी। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह का जमीन को टटोलने का या पुराना नुस्खा है, वे दौरे के दौरान छोटी से छोटी जगह में रात्रि विश्राम जरूर करते हैं जिससे उन्हें जमीन की हर तरह की जानकारी आसानी से मिल जाती है।
पूर्व मुख्यमंत्री बाद में सुवासरा विधानसभा के समस्त कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल हुए जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को खुला मंच दिया, महिला कार्यकर्ताओं को मंच पर आमंत्रित किया व स्वयं कार्यकर्ताओं के साथ मंच से नीचे बैठे। कार्यकर्ताओं ने जो सुझाव दिए पूर्व सीएम ने उन्हें नोट किया व एक एक कर उनके जवाब भी दिए।
दोपहर बाद पूर्व सीएम मंदसौर विधानसभा पहुंचे, जहां वे कांग्रेस के मंडल सेक्टर अध्यक्षों व कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल हुए। उन्होंने मंडल सेक्टर अध्यक्षों से उनके बूथ की जानकारी ली और उनसे कहा कि बूथ स्तर पर पार्टी के कार्यक्रमों को चलाओ। एकजुटता के साथ जनता की लड़ाई लड़ो। संपर्क, संवाद, समन्वय, सामंजस्य व सकारात्मक सोच के साथ संगठन का कार्य करो यही राजनीतिक सफलता के मूल मंत्र हैं। इसके बाद पूर्व सीएम ने महिला कार्यकर्ताओं व नेताओं को मंच पर बैठाया और वे स्वयं ऑडिटोरियम की अंतिम पंक्ति पर जाकर बैठे।
इस अवसर पर सुवासरा और मंदसौर विधानसभा क्षेत्रों की बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पूर्व सांसद रामेश्वर नीखरा, पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन, पूर्व मंत्री सुभाष सोजतिया, पूर्व मंत्री नरेंद्र नाहटा, जिला कांग्रेस के अध्यक्ष श्री विपिन जैन, जिला संगठन मंत्री श्री राजेश रघुवंशी भी दोनो बैठको में उपस्थित रहे।