
ताल व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष श्री सोनी, उपाध्यक्ष श्री पोरवाल सर्वानुमति से चुने गए
ताल ब्यूरो चीफ –शिवशक्ति शर्मा
ताल नगर व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष पद को लेकर कुछ दिनों से उहापोह की स्थिति बनी हुई थी। अध्यक्ष पद हेतु नटवर सोनी एवं शिवनारायण पोरवाल में प्रतिद्वंद्विता का माहौल गरमाया हुआ था। संजिदा एवं वरिष्ठ व्यापारी बंधुओं ने संगठन को फूट फूटोव्वल की स्थिति से व्यापारी बंधुओं को नहीं बांटने के संबंध में व्यापारी महासंघ की एकता बरकरार बनी रहे इसके लिए भरसक सार्थक प्रयास किए जो सफल रहे। व्यापारी महासंघ की एकता उनकी ताकत है तथा सर्वानुमति का निर्णय हर कार्य की सफलता का द्योतक होकर संगठन को मजबूती प्रदान करता है । आखिर एकता के प्रयास सफल रहे और व्यापारी महासंघ ताल के अध्यक्ष पद पर नटवर सोनी तथा उपाध्यक्ष पद पर शिवनारायण पोरवाल को चुना गया जो एयर प्रशंसनीय होकर समस्त व्यापारी महासंघ के सदस्यों ने हर्ष व्यक्त करते हुए दोनों पदाधिकारियों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाइयां दीं।