राजद के द्वारा अंबेडकर परिचर्चा का किया गया आयोजन
राजद के द्वारा अंबेडकर परिचर्चा का किया गया आयोजन
बिहार औरंगाबाद से धर्मेन्द्र गुप्ता
गुरुवार को औरंगाबाद के नीजी होटल के सभागार राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा अंबेडकर परिचर्चा आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता नव मनोनीत जिलाध्यक्ष अमरेंद्र कुशवाहा एवं संचालन पुनर मनोनीत प्रधान महासचिव अनिल टाइगर ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डेहरी विधानसभा के विधायक फतेह बहादुर सिंह, भभुआ विधायक भरत बिन्द, पूर्व मंत्री डॉ सुरेश पासवान ,रफीगंज विधानसभा के विधायक नेहाल उद्दीन, प्रदेश महासचिव कौलेश्वर यादव, राजद जिला प्रवक्ता डॉ रमेश यादव, आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष उदय उज्जवल, राघवेंद्र प्रताप सिंह, बादशाह यादव, रविंदर यादव, संजय यादव जिला उपाध्यक्ष, सदर प्रखंड अध्यक्ष राजू यादव,प्रखंड अध्यक्ष रफीगंज सल्लू यादव, सोनू मुखिया, युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष सुशील कुमार, छात्र राजद प्रखंड अध्यक्ष विकास , शंकर यादव प्रखंड उपाध्यक्ष देव, रूपा पासवान, पुटु यादव मुखिया, रविंदर यादव मुखिया,रामविलास यादव, राजदेव पाल, रविंदर यादव, सविता देवी प्रखंड अध्यक्ष देव, रोशन यादव, डॉक्टर संतोष यादव, डॉ सुरेंद्र प्रसाद चौरसिया, दयानंद कुशवाहा,बिरजमोहन यादव मुखिया, मंजू यादव, मनोरमा पासवान, मकबूल आलम, एहसान अहमद, बिकाश रजक इत्यादि सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए। उपस्थित वक्ताओं ने देशरत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जीवनी एवं उनके उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। आज वर्तमान हालत में देश में अंबेडकर की आवश्यकता है देश की संपदा की शक्तियां देश के संविधान और बाबा साहब के अरमान को ध्वस्त करने में लगी हुई है आज देश के नौजवानों को हाथ में तलवार देकर उन्हें दिग्भ्रमित किया जा रहा है जिन युवाओं को अभी रोजगार की आवश्यकता है उन्हें दिग्भ्रमित किया जा रहा है आज देश के तमाम युवाओं को हाथ में कलम रखने की आवश्यकता है उन्हें शिक्षा की आवश्यकता है उनके मां-बाप का अरमान पूरा हो सकते हैं देश को बांटने वाली शक्तियां मजबूती के साथ देशवासियों को गुमराह कर रही है मंदिर मस्जिद के नाम पर हिंदू मुस्लिम के नाम पर देश को तोड़ने का काम किया जा रहा है। वर्तमान भाजपा की सरकार बुरी तरह से विफल है। आज देश में महंगाई बेरोजगारी गरीबी शिक्षा किसान की समस्या महिला सुरक्षा तमाम मामलों में जब सरकार फेल है उन लोगों को गुमराह करने के लिए तरह-तरह के शिगूफा छोड़ रही है राष्ट्रीय जनता दल प्रखंड स्तर से लेकर पंचायत राजस्थान एवं टोला टोला जाकर बाबा साहब के सिद्धांतों से लोगों को अवगत कराएं का काम करेगी और देश के संविधान की रक्षा के लिए राष्ट्रीय जनता दल एक कार्यकर्ता अपनी शहादत देने के लिए तैयार रहेगा। बाबा के अरमानों को घर घर तक पहुंच जाएंगे बाबा साहब अमर रहे अमर रहे नारों के साथ कार्यक्रम की समाप्ति की गई।