नीमचमध्यप्रदेश
गोपाल धनगर खजूरी जिला सोशल मीडिया प्रभारी नियुक्त

********************
नीमच 20 मार्च 2023। विमुक्त घुमंतू एवं अर्धघुमंतु जनजाति महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानसिंह बघेल के निर्देशानुसार एव कार्यकारी अध्यक्ष जी एस धनगर, प्रदेश प्रधान संगठन मंत्री मधुसूदन धनगर, प्रदेश प्रधान महासचिव राजूसिंह बघेल की सहमति से एवं नीमच जिलाध्यक्ष रमेश धनगर डसानी ने गोपाल धनगर खजूरी को जिला सोशल मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया।, गोपाल खजूरी लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से समाज के युवाओं को जोड़ने का कार्य कर रहे हैं समय-समय पर समाज हित में अपनी आवाज उठाते रहे, गोपाल खजूरी के नियुक्त होने पर समाज जनों और इष्ट मित्रों ने उनको बधाई दी, क्षेत्र में युवाओं में खुशी की लहर।