
————————————
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
किशनगढ़ ताल- जवाहर नवोदय विद्यालय खमरिया आलोट विकास खंड में जिला शिक्षा अधिकारी प्रतिनिधि महेंद्र सिंह पवार के आतिथ्य में एवं प्राचार्य श्री राजन गजभिए अध्यक्षता तथा विकास खंड शिक्षा अधिकारी आलोट श्री दिलीप शर्मा एवं विकास खंड शिक्षा अधिकारी बाजना श्री कमलेश कटारा की उपस्थिति में लगभग 50 कंप्यूटर से संचालित होने वाली कंप्यूटर लैब का शुभारंभ 264 23 को किया गया। उसके पश्चात जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2023 की बैठक विद्यालय ग्रंथालय में संपन्न हुई जिसमें आलोट, बाजना, जावरा के विकास खंड शिक्षा अधिकारी के साथ विभिन्न 8 केंद्रों के केंद्र अध्यक्ष एवं केंद्र स्तरीय प्रेक्षक उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय श्री राजन गजभिए द्वारा की गई एवं बैठक में नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा प्रभारी श्री मनोज कुमार जोशी द्वारा परीक्षा संबंधित दिशानिर्देश एवं सामग्री का वितरण किया गया। विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक जेपी सोनी द्वारा परीक्षा के सुचारू संचालन एवं राशि वितरण का कार्य संपन्न किया गया।
बैठक में विकास खंड शिक्षा प्रतिनिधि श्री महेंद्र सिंह पवार द्वारा परीक्षा को व्यवस्थित एवं निर्विघ्न संपन्न कराने हेतु निर्देश एवं जानकारियां प्रदान की। बैठक का संचालन श्रीमती अनुजा भारद्वाज द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन श्रीमती रत्नमाला जायसवाल द्वारा किया गया। परीक्षा के आवेदन पत्र नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं तथा जमा कराने की अंतिम तिथि 29 अप्रैल 23 शनिवार को प्रातः 10:00 बजे तक की है।