17 जुलाई को लदूना से बाबा कोटेश्वर के दरबार तक पंचम भव्य कावड़ यात्रा का आयोजन

*********************
लदुना। विश्व हिंदू परिषद प्रखंड सीतामऊ के तत्वाधान में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी लदुना दलौदा मुवाला खंड स्तरीय पंचम भव्य कावड़ यात्रा का आयोजन हरियाली अमावस्या के शुभ अवसर 17 जुलाई 2023 प्रातः 11:30 बजे अंबे माता मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर प्राचीन प्रसिद्ध चमत्कारिक स्थल बाबा कोटेश्वर महादेव के दरबार मैं पहुंचेगी जहां पर भक्तजनों द्वारा बाबा कोटेश्वर महादेव का जलाभिषेक कर आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।
पंडित श्याम शर्मा ने बताया कि पवित्र श्रावण मास बाबा भोलेनाथ कि तपस्या आराधना का मास माना जाता है। इस वर्ष दो श्रावण मास है। शिव शंकर भोलेनाथ प्रकृति के देवता है । बाबा भोलेनाथ को अपने भक्तों के साथ साथ ब्रह्मांड के सभी जीव-जंतुओं तथा प्रकृति के विशेष प्रेम है। यही नहीं सावन माह में प्रकृति चारों और हरियाली से आच्छादित होकर मनोरम हो जाती है। सावन मास के अवसर पर जो भी भक्त व्यक्ति प्रकृति की ओर बाबा भोलेनाथ के द्वार पहुंचता है और बाबा भोले का भाव विभोर होकर अभिषेक करता है उसके मानसिक विकार दूर होकर आंखों और शरीर में नई उर्जा का देवाधिदेव महादेव से आशीर्वाद मिलता है।