समाचार नीमच मध्य प्रदेश से 13 अप्रैल 2023

सभी निर्माण कार्य समयसीमा में पूर्ण करवाये-श्री जैन
कलेक्टर ने की निर्माण कार्यो की प्रगति की समीक्षा
नीमच 12 अप्रैल 2023, जिले के सभी निर्माण विभाग स्वीकृत सभी निर्माण कार्य तत्काल प्रारम्भ कर सभी कार्यो को समयसीमा में पूर्ण करवाये। निर्माण कार्यो की गुणवत्त पर भी विशेष ध्यान दिया जाये। यह निर्देश कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने बुधवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में जिले के सभी निर्माण विभागों की बैठक में स्वीकृत निर्माण कार्यो की प्रगति की विभागवार समीक्षा करते हुए दिए। बैठक में पीआईयू, जल संसाधन ग्रामीण यांत्रिकी विभाग, जल निगम, एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, के अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में बताया गया,कि पीआईयू द्वारा नीमच मे नवीन मेडिकल कॉलेज भवन का निर्माण करवाया जा रहा है। 255 करोड की लागत के इस भवन में 17 यूनिटों का निर्माण कार्य जारी है। जीरन के नवीन कॉलेज भवन का निर्माण कार्य भी जून तक पूरा हो जायेगा। कलेक्टर ने पीआईयू को अप्रारम्भ कार्य तत्काल प्ररम्भ कर, उन्हे पूर्ण करवाने,तथा प्रगतिरत 12 कार्यो को भी तेजी से पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। उन्होने कहा,कि निर्माण कार्यो की प्रगति निरन्तर बनी रहे। यदि किसी विभाग को कोई समस्या हो,तो अवगत कराये।प्रधानमंत्री ग्राम सडक विभाग की समीक्षा में बताया,कि विभाग द्वारा चार ब्रीज का निर्माण कार्य लगभग पूर्णत पर है।
जिले में 259 ग्राम सडकों का संधारण करवाया जा रहा है। जल संसाधन विभाग के कार्यो की समीक्षा में बताया, कि जावद क्षेत्र के परबणी तालाब एंव चोर कुईयां तालाबों का निर्माण कार्य का 90 प्रतिशत पूरा हो गया है। यह दोनो कार्य इस माह पूर्ण कर लिये जायेगें। रामपुरा जलाशय की रिंगवाल की ऊंचाई बढाने का कार्य भी 90 प्रतिशत हो गया है। इस कार्य को भी वर्षा पूर्व पूरा कर लिया जायेगा। बाणदा जलाशय के तहत चार स्टापडेम निर्माण के कार्य पूरे हो गये है। अमरपुरा की 133 हेक्टर जमीन वन क्षेत्र में है। जमीन वन विभाग को उपलब्ध कराना है। अनगोरा जलाशय का कार्य भी जून तक पूर्ण कर लिया जायेगा। बैठक में जल निगम द्वारा हर घर नल से जल योजना के तहत 5 हजार 500 किलो मीटर लम्बी पेयजल पाईप लाईन बिछाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। कलेक्टर ने हर घर नल से जल योजना का कार्य की भी सतत निगरानी करने और कार्यो को तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिए ।
=================================
नीमच जिला जल अभावग्रस्त क्षेत्र घोषित
कलेक्टर ने दिए जिले में नलकूप खनन पर प्रतिबंध
नीमच 12 अप्रैल 2023, कलेक्टर एवं दण्डाधिकारी श्री दिनेश जैन, द्वारा म.प्र.पेयजल परीक्षण अधिनियम-1986 तथा संशोधन अधिनियम-2022 की धारा-3 के तहत नीमच जिले को जल अभावग्रस्त क्षेत्र घोषित किया गया है।
कलेक्टर श्री जैन द्वारा जिले के समस्त स्त्रोतों यथा बांध नदी, नहर, जलधारा, झरना, झील, जलाशय, नाला, नलकूप या कुंओं एवं किसी भी साधन से घरेलू प्रयोजन (पेयजल को छोड़कर) के लिये (पूर्व अनुमति का छोड़कर) जल उपयोग करने के लिये प्रतिबंधित किया गया है। निरंतर भू-जल की गिरावट को दृष्टिगत रखते हुए संपूर्ण जिले में अशासकीय व निजी नलकूप खनन करने पर प्रतिबंध लगाया गया है।
नीमच जिले की सीमा क्षेत्र में नलकूप, बोरिंग मशीने संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी की अनुमति के बिना न, तो प्रवेश करेगी (सार्वजनिक सड़कों से गुजरने वाली मशीनों को छोड़कर) और न ही बिना अनुमति के कोई खनन करेगी। प्रत्येक राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों को ऐसी बोरिंग मशीनों जो अवैध रूप से जिले में प्रतिबंधित स्थानों पर प्रवेश करेगी अथवा नलकूप, बोरिंग का प्रयास कर रही (विभागीय पेयजल हेतु को छोड़कर) मशीनों को जप्त कर पुलिस में एफ.आई.आर. दर्ज कराने का अधिकार रहेगा एवं जप्त की गई, मशीनें तहसीलदार के अधिपत्य में रहेगी। इस अधिसूचना का उल्लंघन करने पर म.प्र.पेयजल परिरक्षण अधिनियम-1986 की धारा-3, धारा-4 या धारा-6 के उपबंध का उल्लघंन, प्रथम अपराध के लिये पांच हजार रूपये के जुर्माने से और पश्चातवर्ती प्रत्येक उपराध के लिये दस हजार रूपये के जुर्माने से या कारावास से, जो दो वर्ष तक का हो सकेगा, दण्डनीय होगा।
मध्यप्रदेश पेयजल परिरक्षण 1986 अन्तर्गत कार्यपालन यंत्री, सहायक यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, नीमच को अधिनियम के अन्तर्गत पारित आदेशों का पालन उनके संबंधित क्षेत्रों में सुनिश्चित करने हेतु अधिकृत किया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से 31 जुलाई 2023 तक प्रभावशील रहेगा।
=============================
जिले में 13 मई को आयोजित नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने,
न्यायिक अधिकारीगणों के साथ बैठक सम्पन्न
नीमच 12 अप्रैल 2023, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के आदेशानुसार नीमच जिले में 13 मई, 2023 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। उक्त लोक अदालत के माध्यम से न्यायालयों में लंबित समस्त श्रेणी के राजीनामा योग्य प्रकरणों का निराकरण किया जावेगा। लोक अदालत को सफल बनाने के लिए मंगलवार को प्रधान जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सुशांत हुद्दार एवं सचिव जिला प्राधिकरण के सचिव श्री विजय कुमार सोनकर द्वारा जिले के समस्त न्यायाधीशगणों के साथ ऑफलाईन एवं ऑनलाईन माध्यम से ए.डी.आर. सेन्टर के सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई।
जिले के समस्त न्यायालयों द्वारा उक्त नेशनल लोक अदालत में निराकरण के लिए विभिन्न प्रकृति के लंबित राजीनामा योग्य प्रकरण रखे गये। उक्त संबंध में प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा न्यायाधीशगणों से चर्चा में बताया, कि लंबित प्रकरणों में समझौते की सम्भावना को देखते हुये, पक्षकारों को सूचना पत्र जारी किये जावे। समझौता योग्य प्रकरणों में पेशी पर आने वाले पक्षकारों को लोक अदालत के माध्यम से प्रकरणों के निराकरण से होने वाले लाभ के बारे में अवगत कराये। संबंधित प्रकरणों में यदि आवश्यक हो, तो प्रीसिटिंग मीटिंगो का आयोजन किया जायें। पक्षकारों के हितों को प्राथमिकता दी जायें।।
इस बैठक में जिला मुख्यालय से जिला न्यायाधीश श्री अरविन्द दरिया, व्यवहार न्यायाधीश सुश्री सध्या मरावी, श्रीमती पुष्पा तिलगाम, डॉ. श्रीमती रेखा मरकाम एवं प्रशिक्षु न्यायाधीश सुश्री सरोज देहरिया तथा तहसील मुख्यालय मनासा से जिला न्यायाधीश श्री सतीशचन्द्र मालवीय, व्यवहार न्यायाधीश श्री सक्षम नरूला, श्री विशाल जेठवा व सुश्री शिवानी परिहार तथा तहसील मुख्यालय जावद से जिला न्यायाधीश श्री अनुज कुमार मित्तल, श्री संदीप कुमार जैन, व्यवहार न्यायाधीश सुश्री प्रीति परिहार एवं श्री रवि वर्मा सहित जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री हर्षित बिसेन ने सहभागिता की। उल्लेखनीय है, कि 13 मई 2023 शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन जिला मुख्यालय नीमच सहित तहसील मुख्यालयों-मनासा, जावद एवं रामपुरा में भी किया जा रहा है।
=============================
समाधान एक दिवस के तहत नानालाल को तत्काल मिली खसरा नकल
नीमच 12 अप्रैल 2023, समाधान एक दिवस के तहत लोकसेवा केन्द्रो के माध्यम से त्वरित सेवाएं प्रदान की जा रही है। ग्राम पिपलिया मिर्च निवासी नानालाल पिता गोवर्धन को लोकसेवा केन्द्र नीमच से बुधवार को तत्काल खसरा खाता नकल मिल जाने से वह काफी खुश है।
नानालाल ने बुधवार को लोकसेवा केन्द्र नीमच में खसरा खाता नकल बनवाने के लिए आवेदन किया और उसे बुधवार को ही थोडी देर बाद ही डिजीटल खसरा खाता नकल मिल गई। नानालाल का कहना है, कि उसने सोचा ही नही था, कि उसे इतनी जल्दी खसरा खाता नकल मिल जायेगी। पर यह सम्भव हो सका है, समाधान एक दिवस व्यवस्था से।
=============================
मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का अधिकाधिक युवाओं को लाभ दिलाये-श्री सखलेचा
मंत्री श्री सखलेचा ने की जावद में विकास कार्यो की समीक्षा
नीमच 12 अप्रैल 2023, प्रदेश के एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने जावद प्रवास के दौरान बुधवार को नक्षत्र वाटिका पर जनप्रतिनिधियों और अधिकारी, कर्मचारियों की बैठक में विकास कार्यो की विस्तार से समीक्षा की। मंत्री श्री सखलेचा ने इस बैठक में महाप्रबंधक उद्योग नीमच से नीमच जिले और जावद क्षेत्र में नवीन उद्योगो की स्थापना तथा प्रस्तावित नवीन उद्योगों के बारे में जानकारी ली और नवउद्योगों को शासन की ओर से हर सम्भव सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए।
मंत्री श्री सखलेचा ने निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना युवाओं को स्वरोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में बडा कदम है। इस योजना का लाभ अधिकाधिक युवाओं को दिलाया जाये। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिए कि क्षेत्र की सभी पंचायतों में 5 से 10 युवाओं को चिन्हित कर, उनके मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत ऑनलाईन आवेदन करवाकर, उन्हे लाभांवित करवाया जाये।
मंत्री श्री सखलेचा ने बैठक में कहा, कि प्रदेश का पहला बायोटेक्नॉलॉजी पार्क जावद के क्षैत्र के सरवानिया महाराज के पास स्थापित हो रहा है। इस पार्क के बनने से कृषि संबंधी नवीनतम तकनीक का लाभ क्षैत्र के किसानों को मिलेगा। उन्होने इस पार्क का निर्माण कार्य समय सीमा में तत्परतापूर्वक करवाने के निर्देश भी दिए। बेठक में उप संचालक कृषि व अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
=============================
प्रचार रथ ने किया नीमच विकासखण्ड के गावों में योजनाओं का प्रचार
नीमच 12 अप्रैल 2023, नीमच जिले में प्रचार रथ व्दारा गांव-गांव शहर-शहर भ्रमण कर मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना एवं शासन की अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं तथा म.प्र.सरकार की तीन साल की उपलब्धियों पर आधारित प्रचार रथ ‘’तीन साल बढे है सबसे आगे खडे है-देख रहा है, सारा देश सबसे आगे म.प्र.’’ के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को नीमच विकासखण्ड के गांव पिपलोन, राजपुरिया, धनेरिया खुर्द, ढोलपुरा, बोरखेडीकला, पिपलिया चारण, सरजना एवं नवलपुरा आदि गॉवों का भ्रमण कर शासन की उपलब्धियों और योजनाओं का एलईडी के माध्यम से प्रचार प्रसार किया गया है।
=============================