खेलमंदसौरमध्यप्रदेश

रैगर समाज इंटर स्टेट क्रिकेट कबड्डी प्रतियोगिता का आगाज़

 

नीमच / मंदसौर रैगर समाज मे खेल प्रोत्साहन के निमित्त समाज की नयी बनी संस्था प्रांतीय रैगर महासभा म.प्र. के प्रयास ओर तत्वाधान मे तीन दिवसीय क्रिकेट कबड्डी प्रतियोगिता का आज 8 मार्च को प्रथम दिन था कार्यक्रम स्थल हायर सेकंडरी स्कूल मैदान धनेरिया कला नीमच पर उपस्थित अतिथियों ओर समाज के सदस्यो ने रैगर समाज के महापुरुष संत श्री स्वामी आत्माराम जी लक्ष्य ओर भारत के संविधान निर्माता बाबा अम्बेडकर जी की फोटो पर माल्यार्पण कर प्रतियोगिता का आउपचारिक शुभारम्भ किया। तत्पश्यात क्रिकेट मैच टूर्नामेंट का आगाज़ हुआ ।

पहला मैच बाड़ी (राज.) और चिताखेड़ा के बीच हुआ जिसमे बाड़ी ने चार विकेट से जीत हांसिल की, दूसरा मैच बघाना और दारु का हुआ इसमे बघाना ने सात विकेट से जीत दर्ज की, तीसरा मैच बाड़ी और पीपल्या रावजी के बिच हुआ इसमे बाड़ी छह विकेट से विजयी रहा एवं आज का अंतिम मैच बघाना ओर कनघट्टी का रहा ओर इसमे बघाना ने कनघट्टी को नौ विकेट से हराया कनघट्टी की मेजबानी राष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट खेल चुकी अंजलि नूवाल कनघट्टी ने की ये भी बड़ी खुशी की बात रही की पुरुष टीम मे बालिका को भी खेलने का मौका मिला ये रैगर समाज के लिए उपलब्धि की बात है ओर आज महिला सशक्तिकरण दिवस को मानना सार्थक रहा । उपरोक्त प्रतियोगिता की जानकारी गंगापुत्र रैगर महासंघ के राष्ट्रीय मीडिआ प्रभारी आर्य दिलीप मांदौरिया कनघट्टी द्वारा दी गई है। खेल के दौरान सभी खिलाड़ियों ओर दर्शको मे एक ऊर्जा और उत्साह देखते हि बन रहा था. तीन दिवसीय रैगर समाज की इस इंटर स्टेट क्रिकेट ओर कब्बडी प्रतियोगिता मे कल 9 मार्च को रामपुरा, मंदसौर, सरवानिया महाराज, दुधलाई, छोटि सादरी और बघाना 2 का आपस मे क्रिकेट मुकाबला रहेगा तथा 10 मार्च को आज सेमीफाइनल मे पहुंची बाड़ी ओर बघाना की टीम ओर कल विजय रहने वाली टीमों के बिच सेमीफाइनल ओर फाइनल का मैच रहेगा ओर कबड्डी के मैच भी होंगे । सभी खेल प्रेमीयो को रैगर समाज की ओर से अपील की जाती है की खेल का आनंद लेने के लिए उपस्तिती दर्ज करवाकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करें ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}