समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर जोकचन्द्र के साथ ग्रामीणों ने जनपद पंचायत कार्यालय पहुँच की नारेबाजी, सीईओ को सौंपा ज्ञापन

***************************
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। गांव लूनाहेड़ा की समस्याओं को लेकर मंगलवार को विधानसभा क्षेत्र के पूर्व कांग्रेस प्रत्याक्षी श्यामलाल जोकचन्द्र के साथ ग्रामीणों ने मल्हारगढ़ जनपद पंचायत कार्यालय का घेराव किया व 10 दिन के भीतर समस्याओं का निराकरण नही होने पर फिर आन्दोलन की चेतावनी दी। कांग्रेस नेता जोकचन्द्र ने मल्हारगढ़ जनपद पंचायत सीईओ रामचन्द्र हालू को सौंपे ज्ञापन में बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अभी तक सात वर्ष में केवल 32 मकान ही हितग्राहियों को मिल पाए है। जबकि 186 ग्रामीणों ने आवास के लिए आवेदन दिए थे और स्वीकृत भी हो चुके थे, इसमें से भी 24 हितग्राहियों का नाम हटा दिया। वार्ड 7, 8 में सीसी सड़क को लेकर भी कई लम्बे समय से मांग की जा रही है, लेकिन यह भी नही बनाई गई। आधी सीसी बनी हुई है, लेकिन नालियां नही बनी हुई है, 2019 में बाढ़ के दौरान गांव में वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया था कि गांव के सभी पात्र हितग्राहियों को मकान दिए जाएंगे, लेकिन आज तक किसी भी ग्रामीण को आवास योजना का लाभ नही मिला। पिछले सात से आठ माह से कई पात्र हितग्राहियों की पेंशन बन्द हो गई है, नंदन फलोद्यान में गोपाल पिता रमेश गायरी की 1 लाख 44 हजार रुपए की राशि जिम्मेदार डकार गए। किसान, मजदूरों का काम नही हो रहा है। पंचायतों में विकास के लिए राशि नही आ रही है, आवास योजना के लिए राशि नही है, कपिल धारा, सम्बल योजना आदि के लिए राशि नही मिल पा रही है। भगवान भरोसे यह सरकार चल रही है। जनपद पंचायत सीईओ ने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए बताया कि शासकीय पोर्टल बन्द होने से परेशानी हो रही है। सीईओ ने 10 दिन के भीतर समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया। इस अवसर पर लूनाहेड़ा उप सरपंच रोहित शर्मा, महेश सेन, धुलसिंह राजपूत, राजीव विकास केन्द्र जिलाध्यक्ष जयेश सालवी, मल्हारगढ़ नप के पूवर्प उपाध्यक्ष अनिल पोरवाल, कांग्रेस नेता गफ्फारभाई, युसूफ मेव, रामेश्वर गुर्जर, सत्यनारायण चैहान सहित ग्रामीणजन व महिलाएं उपस्थित थी।
—-