नीमचमध्यप्रदेश

समाचार नीमच मध्य प्रदेश से 26 अप्रैल 2023

**************************

अनुसूचित वर्गों के भावी उद्यमियों के लिये जिलों में कार्यशालाएँ हों: वित्त मंत्री श्री देवड़ा

मंत्री-मंडल समूह की हुई बैठक

नीमच 25 अप्रैल 2023, वित्त मंत्री श्री जगदीश देवड़ा की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के युवाओं
के लिये स्व-रोजगार एवं उद्यमिता के क्षेत्रों में नये अवसर निर्मित करने संबंधी मंत्री-मंडल समूह की बैठक मंगलवार
को मंत्रालय भोपाल में संपन्‍न हुई। समूह ने विभिन्न विषयों पर चर्चा की। समूह द्वारा शीघ्र ही राज्य सरकार को
इन वर्गों के आर्थिक विकास के लिये अपनी अनुशंसाएँ और परामर्श दिये जायेंगे।
वित्त मंत्री श्री देवड़ा ने कहा कि, सभी जिलों में इन वर्गों के लिये उदयमिता के क्षेत्र में नये अवसरों और
राज्य सरकार की वित्तीय सहायता संबंधी योजनाओं की जानकारी देने के लिये कार्यशालाएँ होना चाहिए।
समूह ने निवेश नीतियों, विशिष्ट वित्तीय, गैर -वित्तीय सुविधाओं, शासकीय उपार्जन में प्राथमिकता एवं
निर्धारित अर्हताओं में छूट देने के संबंध में विचार-विमर्श किया। साथ ही इन वर्गों के उद्यमियों को राष्ट्रीय एवं
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विपणन के अवसर देने, विशेष उद्यमिता विकास अभियान चलाने, परंपरागत शिल्प, उत्पाद, कृषि,
वनोपज एवं विभिन्न कलाओं को संरक्षित करने तथा व्यावसायीकरण के लिये योजनाएँ तैयार करने पर भी चर्चा हुई।
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उदयम मंत्री श्री
ओमप्रकाश सखलेचा, औदयोगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने भी अपने सुझाव
दिये। अपर मुख्य सचिव कृषि विकास श्री अशोक वर्णवाल, प्रमुख सचिव औदयोगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन श्री
मनीष सिंह, सचिव एमएसएमई श्री पी. नरहरि, सचिव वन श्री अतुल कुमार मिश्रा, आयुक्त नगरीय विकास श्री भरत
यादव, आयुक्त रेशम संचालनालय, आयुक्त अनुसूचित जाति और प्रबंध संचालक एमपीआईसीडीसी सहित संबंधित
अधिकारी उपस्थित थे।

=============================

नि:शक्तजनों के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए 134 आवेदन पत्र प्राप्त 88 आवेदकों के दस्तावेज अपूर्ण- 46 आवेदकों के आवेदन पूर्ण
दावे आपत्तियां आज 26 अप्रैल से 4 मई तक प्रस्तुत की जा सकेगी

नीमच 25 अप्रैल 2023, संयुक्त कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी सुश्री प्रीति सिंघवी ने बताया कि, कलेक्टर कार्यालय
नीमच द्वारा निःशक्तजनों के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए ईच्छुक व्यक्तियों के आवेदन-पत्र समयावधि में
आमंत्रित करने हेतु जारी विज्ञप्ति के परिप्रेक्ष्य में  कलेक्टर कार्यालय नीमच को कुल 134 आवेदन पत्र प्राप्त हुए
हैं। इन प्राप्त आवेदन पत्रों में से समिति  द्वारा 88 आवेदन पत्र मुख्य रूप से दस्तावेजों की पूर्ति नहीं होने,
रोजगार पंजीयन जीवित नहीं होने, आठवीं की मार्कशीट संलग्न नहीं होने, मार्कशीट में कोंट-छाँट होने, नियुक्ति हेतु
आवेदन पत्र संलग्न नहीं होने, निःशक्तता प्रमाण पत्र संलग्न नहीं होने, ऑठवीं की मार्कशीट प्रमाणित नहीं होने
आदि कारणों से निरस्त किये गये हैं । कुल 46 आवेदन पत्रों में पूर्ण दस्तावेज पायें गये, उक्त पूर्ण एवं अपूर्ण
आवेदन पत्रों के अनुसार अभ्यार्थियों की सूची कलेक्टोरेट नीमच के सूचना पटल पर चस्पा की गई है। इस सूची
का अवलोकन कर यदि इस सूची के संबंध में  किसी को कोई आपत्ति हो तो, वह  अपनी आपत्ति आज 26 अप्रैल
2023 से  4 मई 2023 को दोपहर 3:00 बजे तक प्रकाशित सूची के संबंध में अपने दावें -आपत्ति, प्रभारी अधिकारी,
स्थापना शाखा कलेक्‍टर कार्यालय नीमच के समक्ष प्रस्तुत कर सकता है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}