नबीनगर के अनुग्रह नारायण स्मारक महाविद्यालय में भारत की अध्यक्षता में होने वाले जी 20 सम्मेलन से संबंधित विषयों पर क्विज़ एवं वाद- विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
नबीनगर के अनुग्रह नारायण स्मारक महाविद्यालय में भारत की अध्यक्षता में होने वाले जी 20 सम्मेलन से संबंधित विषयों पर क्विज़ एवं वाद- विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
बिहार औरंगाबाद से धर्मेन्द्र गुप्ता
औरंगाबाद जिले के नबीनगर प्रखंड में अनुग्रह नारायण स्मारक महाविद्यालय में भारत की अध्यक्षता में होने वाले जी 20 सम्मेलन से संबंधित विषयों पर क्विज़ एवं वाद- विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्राचार्य डॉ मेघन प्रसाद ने बताया कि भारत ने वसुधैव कुटुम्बकम् की थीम पर दुनिया भर को हमेशा ही शांति, अहिंसा और भाईचारे का संदेश दिया है। यह बात हमारे ग्रंथों में अनवरत रूप से आज तक चली आ रही है। जी 20 के माध्यम से पुनः हम इस संदेश को दोहरा रहे हैं।
एन सी सी प्रभारी अक्षय जैन ने कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए कहा कि 13 बिहार बटालियन औरंगाबाद के कमान अधिकारी कर्नल आर के सिंह के निर्देश पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसका उद्देश्य कैडेट्स को जी 20 सम्मेलन एवं भारत की विदेश नीति के प्रति जागरूक करना है। कैडेट्स ने भारत की अहिंसा एवं शांति की रणनीति पर वाद विवाद कर अपने अपने तर्कों को प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के बरसर प्रो मदन रजक, प्रो जयप्रकाश एवं 13 बिहार बटालियन के नायब सूबेदार राजेश सिंह ने निर्णायक की भूमिका का निर्वहन किया।
वाद विवाद प्रतियोगिता में मो. नाज़िम रज़ा ने प्रथम, शिवम कुमार द्वितीय तथा पूनम एवं प्रियांशु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। क्विज में प्रियांशु एवं रूपा की टीम प्रथम एवं रूपेश और अस्मिता दूसरे स्थान पर रहे।
कार्यक्रम में 13 बिहार बटालियन से उस्ताद बसंत लामा, अभिषेक कुमार, महाविद्यालय से निखिल कुमार एवं अजय सिंह की सक्रिय भूमिका रही।