औरंगाबादजन दर्शनधर्म संस्कृतिप्रेरणा/बधाईयांबिहारहमारे महापुरुष

कुंवर सिंह के विजयोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाई गई

कुंवर सिंह के विजयोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाई गई ।

 

 

 

बिहार औरंगाबाद से धर्मेन्द्र गुप्ता

 

 

रविवार को जिला मुख्यालय औरंगाबाद के ओवरब्रिज बाईपास के समीप पंचदेव मंदिर के पास वीर कुंवर सिंह प्रतिमा स्थल के प्रांगण में विजयोत्सव कार्यक्रम वीर कुंवर सिंह प्रतिमा निर्माण समिति के तत्वाधान में आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष सतीश कुमार सिंह ने किया जबकि संचालन मनोज कुमार ने किया।सर्वप्रथम मुख्य अतिथि औरंगाबाद के माननीय विधायक आनंद शंकर सिंह, जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह ,नगर परिषद औरंगाबाद के अध्यक्ष उदय गुप्ता, रेड क्रॉस के चेयरमैन सतीश कुमार सिंह, समाजसेवी चंद्रप्रकाश, विकास सुरीठ सिंह ,भाजपा महिला मोर्चा के अध्यक्ष अनीता सिंह, वार्ड पार्षद राजू पासवान ने दीप प्रज्वलित करके किया तत्पश्चात वीर कुंवर सिंह के आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करके उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। एवं वीर कुंवर सिंह अमर रहे का नारा लगाया गया संबोधन के क्रम में विधायक आनंद शंकर सिंह ने कहा कि आजादी के प्रथम लड़ाई में कुंवर सिंह ने योगदान देकर स्वतंत्रता की पृष्ठभूमि तैयार की तब जाकर हम आजाद हुए अपने पूर्वजों की संस्कृति धरोहर को हमें संजो कर रखना होगा।उदय गुप्ता ने कुंवर सिंह को आजादी का महानायक बताया तो सतीश सिंह ने प्रतिमा निर्माण के संदर्भ में कहा कि इससे हमारी युवा पीढ़ी उनके जीवन मूल्यों को जानेंगी। राघवेंद्र प्रताप सिंह ने आजादी की लड़ाई में उनकी भूमिका की चर्चा की। सभी अतिथियों को अंग वस्त्र एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया एवं कुंवर सिंह के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया। आज के विजयोत्सव कार्यक्रम में प्रोफेसर ज्ञानेश्वर प्रसाद सिंह, शिक्षक राम भजन सिंह, पृथ्वीराज चौहान ट्रस्ट के सचिव स्वर्णजीत कुमार सिंह ,जयंत प्रकाश, सुरेश विद्यार्थी, शिक्षक राम किशोर सिंह, समाजसेवी सुरेंद्र सिंह ,अरुण सिंह, पंचदेव मंदिर के व्यवस्थापक सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}