जीवन भर साथ रहने का 27 जोड़ों ने लिया संकल्प

*********************************
मालवीय मेहर बलाई समाज का प्रथम निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन दलोदा में संपन्न
इतिहासिक मालवीय मैहर समाज विवाह सम्मेलन में उमड़ा जनसैलाब
दलोदा- कृषि उपज मंडी प्रांगण में मालवीय मेहर बलाई समाज का प्रथम निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन कृषि उपज मंडी में आयोजित किया गया इसमें 27 जोड़ों ने अग्नि के सात फेरे लेकर जीवन भर साथ रहने का संकल्प लिया!
गणपति स्थापना के साथ प्रारंभ हुए विवाह सम्मेलन का समापन विदाई समारोह के साथ हुआ! सुबह 8:00 बजे बारात का आगमन हुआ दोपहर 12: बजे तोरण ऐव वरमाला संस्कार हुए! दोपहर 2 बजे प्राणीग्रहण संस्कार गायत्री परिवार ने कराया! 3 बजे मुख्य अतिथियों का आगमन स्वागत एवं नवयुवक को आशीर्वाद प्रदान करने का कार्य हुआ! शाम 5: बजे बरातों को विदाई दी!
निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन के अध्यक्ष सावन मकवाना ने बताया की समाज जनों के सहयोग से आयोजन सफल हुआ!
आयोजन में मंदसौर नीमच रतलाम सहित राजस्थान चित्तौड़गढ़ प्रतापगढ़ झालावाड़ सहित अन्य जिलों से समाज जन मौजूद रहे!
निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति द्वारा जोड़ों को उपहार मे 5100 सो रुपए प्रति जोड़ें और शासन की योजना के तहत. 49000 प्रत्येक जोड़े को दिया गया!