सेवामध्यप्रदेशशामगढ़
धनोतिया सरपंच की स्मृति में खेड़ापति बालाजी हनुमान मंदिर पर वाटर कूलर भेंट किया गया

=========
धनोतिया सरपंच की स्मृति में खेड़ापति बालाजी हनुमान मंदिर पर वाटर कूलर भेंट किया गया

उपस्थित गणमान्य नागरिकों ने स्वर्गीय श्री आत्माराम जी धनोतिया जी को श्रद्धांजलि अर्पित की एवं उनके द्वारा जन संघ एवं भारतीय जनता पार्टी मैं दिए योगदान को याद किया समय-समय पर धनोतिया परिवार शामगढ़ द्वारा अपने पितृ पुरुष आत्माराम जी धनोतिया जी की स्मृति में समाज सेवा के कार्य किए जाते हैं जिसमें कंबल वितरण ट्राईसाईकिल वितरण गौशाला में सेवा इसी तारतम्य में आज यह वाटर कूलर की स्थापना की गई जो की एक स्थाई प्रकल्प के रूप में नगर में उपयोग होगा एवं इसका लाभ प्रतिदिन दर्शनार्थियों को मिलेगा भलाई की सप्लाई टीम की ओर से धनोतिया परिवार का बहुत-बहुत आभार।