नगर में जल्द लगेगी वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा, राजपूत समाज ने किया आभार प्रकट
The statue of Veer Shiromani Maharana Pratap will soon be installed in the city.

******************************
शामगढ़ -नगर में लंबे समय से राजपूत समाज की मांग पूरी होने वाली है जल्दी ही शामगढ़ में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की आदमकद प्रतिमा नगर के मध्य सुंदर गार्डन में लगने वाली है
नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती कविता नरेंद्र यादव ने कुछ दिन पूर्व मीटिंग में यह प्रस्ताव पारित करवाया कि नगर में महापुरुषों की प्रतिमा लगनी चाहिए
इसी कड़ी में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा डॉक्टर अब्दुल कलाम की प्रतिमा एवं बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा राजपूत समाज ने आभार प्रकट करते हुए नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती कविता यादव एवं अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेंद्र राजू यादव का साफा पहनाकर मिठाई खिलाकर आभार प्रकट किया उनका सम्मान किया राजपूत समाज के परासली दीवान के रावले ठाकुर भंवर सिंह जी चंद्रावत ,ढाबला मोहन रावले ठाकुर बृजराजसिंह चंद्रावत, ठाकुर हेमंत सिंह जी चंद्रावत कु.बलवन्त सिंह पंवार, सिंह बेस उमेशसिंह जादौन, भारत सिंह चंद्रावत ,पृथ्वीराज सिंह चंद्रावत, दिग्विजय सिंह चंद्रावत, पवन सिंह चौहान, लक्ष्मण सिंह सालरिया,मंगलसिंह सालरिया समस्त राजपूत समाज युवा समाज जन बड़ी संख्या मे उपस्थित थे