संत निरंकारी मिशन द्वारा विश्वव्यापी रक्तदान श्रंखलाओं का आयोजन

*********************************
खड़ावदा-मानवता के मसीहा बाबा गुरबचन सिंह जी की पावन स्मृति में प्रतिवर्ष दिनांक 24 अप्रैल का दिन निरंकारी जगत द्वारा देश एवं दूर देशों में रक्तदान शिविरों के आयोजन से मानव एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है प्रति वर्ष की भ्रांति इस वर्ष भी मानव कल्याणार्थ हेतु संत निरंकारी मिशन की सामाजिक शाखा संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा भारतवर्ष में स्थापित निरंकारी मिशन की लगभग सभी ब्रांचों सहित देश की राजधानी दिल्ली में रक्तदान शिविर जैसे महा अभियान का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सभी रक्तदाता शामिल होंगे सतगुरु बाबा जी ने स्लोगन दिया था रक्त रगों में बहे ना की नालियों में बहे मंदसौर और नीमच जिलों में भी रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
निश्चित रूप में लोक कल्याण हेतु फैलाई जा रहा यह महाअभियान निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की सिखलाई को दर्शाते हुए एकत्व एवं मानवता का संदेश प्रेषित कर रहा है।इस पावन अवसर पर खड़ावदा में एक आध्यात्मिक सत्संग का आयोजन रखा गया है। सत्संग का समय श्याम 8:00 से रात्रि 10 तक शाला परिसर खड़ावदा।यह जानकारी सहायक ब्रांच मीडिया प्रभारी श्री मांगीलाल मंडलोई ने दी