अपराधमंदसौर जिलामल्हारगढ़

रुपिटल बेंक के नाम पर वसूली:- समूह व लोन दिलाने के नाम पर महिलाओ का समूह बनाकर की ठगी

*******************************

टकरावद(पंकज जैन) महिलाओ का समूह बनाकर उनको लोन व समूह दिलाने के नाम पर महीलाओ से रुपए की ठगी की व अब फोन ब्लेकलिस्ट मे डाल दिया जिससे महिला अपने को ठगा महसुस कर रही हे

नारायणगढ़ थाना क्षेत्र के गायरीखेडा निवासी शांति बाई पति दीपनाथ,सोहन बाई पति देवनाथ,राधाबाई पति छगननाथ,पूजाबाई विक्रम नाथ,प्रेमबाई जगदिश नाथ व सीमाबाई मनोहरनाथ ने बताया की धीरज पिता गोपाल पांचाल निवासी पिपलिया जती तहसील गरोठ जिला मंदसौर (मोबईल नम्बर 7697760364,6260748395) हमारे यहा आया व महिलाओ को समूह बनाकर रुपिटल बेंक शाखा मन्दसोर लक्कडपीठ रौड़ पर बताकर समूह लोंन पर प्रत्येक महिला को 51 हजार का लोंन दिलाने की बात कही व इसके एवज मे महीलाओ से 500 रुपए प्रती महिला से इक्कटे कर ले गया व पहले तो वह व्यक्ति कहता रहा की तुम्हारे खाते मे पेसे भेज दिए जब बेंक खाता चेक किया तो राशी नही आई व अब पूछने पर उसने फोन उठाना बन्द कर दिया व नम्बर ब्लेक लिस्ट मे डाल दिए इस प्रकार धीरज पांचाल ने गायरीखेडा व मंशाखेडी  की महिला सुधा कन्हैया, लीला जितेंद्र, राधा विनोद, काली सोजीराम, कमली पप्पू ,संपत काचरू, सबुबाई मोहन, साबूबाई भगवान, बामनी लक्ष्मण, पिंकी लक्ष्मण सहित आसपास के गावो से लोन दिलाने के नाम पर कई महिलाओ के साथ ठगी करने की बात चर्चाओं में आ रही

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}