सुवासरा पेट्रोल पंप चौराहा पर ट्राला बाईक का खतरनाक एक्सीडेंट

मेलखेड़ा के कृष्णकांत काला घायल प्राथमिक उपचार कर किया इंदौर रेफर
सुवासरा। मंदसौर रोड़, चौमहला रोड, शामगढ़ रोड ओर सुवासरा रोड आम रास्ता है चारों तरफ से आवागमन चालू रहता है चौराहे वाले बालाजी से शामगढ़ जाते वक्त श्री राम बस के मालिक कृष्णकांत काला (मेलखेड़ा) वाले का दर्दनाक एक्सीडेंट भारी वाहन ट्राला से बाइक की भिड़ंत हुई गंभीर घायल को सुवासरा से मंदसौर रेफर किया गया। गांव गुराडिया प्रताप पंचायत की सीमा में लगने वाला पेट्रोल पंप चौराहा मंदसौर रोड चौराहे वाले बालाजी से चारों तरफ चौराहा है वही सुवासरा से मंदसौर एवं सुवासरा से शामगढ़ की ओर जाने वाला एवं चोमेला से मंदसौर सुवासरा शामगढ़ जाने वाला आम रोड जो सभी और जाने के लिए जुड़ा हुआ है वही अभी सुवासरा से भानपुरा तक रोड का निर्माण कार्य किया जा रहा है08 अक्टूबर बुधवार को सवेरे करीब 10.45 बजे से 11 के बीच सुवासरा से शामगढ़ प्रस्थान करने के समय श्री राम बस के मलिक कृष्णकांत काला फंटा सेठ (मेलखेड़ा वाले) का सुवासरा से शामगढ़ की ओर गुजरना हुआ तभी अचानक चौमेहला रोड़ की ओर से एक भारी वाहन ट्रक उधर से आ रहा था तभी कृष्णकांत फंटा सेट का इधर से गुजरना हुआ बाइक से थे वहीं ट्रक से एक्सीडेंट हुआ उनके पैर में गंभीर चोट आई और घायल हो चुके थे उनको तत्काल पेट्रोल पंप के सभी लोगों ने उन्हें तत्काल उठाया उसके बाद उन्हें सुवासरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उनका उपचार किया उपचार करने के बाद उन्हें मंदसौर रेफर किया गया।
मंदसौर आरके हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार के बाद श्री राम बस के संचालक कृष्णकांत जी काला को इंदौर रैफर किया।इस दौरान पोरवाल युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र उदिया, राजेंद्र गुप्ता, संजय धनोतिया, प्रदीप मुजावदिया, अजय धनोतिया, मंदसौर पोरवाल समाज अध्यक्ष रामगोपाल गुप्ता इंजीनियर, लीलाशंकर सेठिया, मनोज सेठिया, मांगीलाल सेठिया, जगदीश घाटिया, प्रीतेश घाटिया, राकेश गुप्ता एम आर, दशरथ दानगढ़, संदीप सेठिया, अभिषेक धनोतिया, संजय पोरवाल, मुकेश काला ओर भी समाज जन मौजूद थे। घटनास्थल मौजुद नागरिकों ने कहा कि ठेकेदार की लापरवाही से यह घटना घटी है, रोड़ ठेकेदार के द्वारा लाइट के खंभे नहीं हटाए गए और वही बीच रोड पर लाइट का खंबे होने से यह हादसा हुआ।धलपट के रहवासी किसान पुत्र कांग्रेस नेता राजू पाटीदार धलपट ने कहा कि निश्चित तौर पर यह ठेकेदार की लापरवाही के चलते हुए बिचों-बीच रोड़ पर जो बिजली के पोल खड़े हुए हैं इनको पहले हटाना जाना था वह फिर रोड का काम चालू करना था वहीं रोड पर कई दिनों से रोड का काम अधूरा है वह वास्तविक में अगर इस तरह की यह घटना घटी रही तो आम जन एवं गरीब व्यक्ति कैसे क्या कर पाएगा।



