क्या कहते आपके सितारे देखिए आज 15 जुलाई 2023 शनिवार का राशिफल

********************
क्या कहते आपके सितारे देखिए आज 15 जुलाई 2023 शनिवार का राशिफल
ज्योतिषाचार्य पंडित यशवंत जोशी
जय दुर्गा ज्योतिष सेवा संस्थान
एवं अनुष्ठान केंद्र मंदसौर
7024667840,8085381720
*******************
आज का सूर्योदय कालीन पंचाँग-
तिथि- प्रथम श्रावण कृष्ण दत्रयोदशी
वार- शनिवार
नक्षत्र- मृगशिरा
योग – वृद्धि
करण-गर
*****************”***
मेष राशि:- आज के दिन किसी पुराने मित्र से भेंट हो सकती हैं,आपकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी,वहीं आपकी व्यवसायिक सफलता के योग भी बनेंगे,किसी विशेष यात्रा या भृमण पर जाकर प्रसन्न रहेंगे।
वृषभ राशि:- आज के दिन आप भूमि भवन और वाहन सुख प्राप्ति या इनसे संबंधित कार्यों से लाभ मिलेगा , लेकिन आप मानसिक रूप से असंतुष्ट हो सकते हैं ,आपका स्वास्थ्य भी प्रभावित रहेगा,आज के दिन व्यापार में कोई जोखिम न लें।
मिथुन राशि:- आज के दिन आपका समाजिक दायित्व एवं आर्थिक पक्ष में वृद्धि होगी, आपको किसी शुभ समाचार की प्राप्ति होगी,स्वास्थ्य का ध्यान रखें -स्थिति थोड़ी नरम-गरम बनी रहेगी, उतना ही बोले जितना सुन पाए।
कर्क राशि:- आज आपके विरोधी सक्रिय हो सकते हैं। निश्चय ही परिश्रम से लाभ होगा। कार्यक्षेत्र में विस्तार होगा। लेकिन खान-पान एवं अपने स्वास्थ्य को लेकर सावधानी बरतें।
सिंह राशि:– आज आप अपने मन को शांत रखे, बातचीत में शब्दो पर विशेष ध्यान रखें अन्यथा जीवन साथी से वैचारिक मतभेद हो सकता है। अत्यधिक खर्च से मन उद्विग्न रहेगा।
कन्या राशि:- आज आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, फिर भी खान-पान पर विशेष ध्यान दें। मित्रो से विवाद हो सकता हैं। क्रोध करने से बचें। विद्यार्थी वर्ग के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा।
तुला राशि:- मन में प्रसन्नता के भाव रहेंगे। आय में वृद्धि होगी। खानपान का विशेष ध्यान रखें। माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। किसी पर अति विश्वास न करें।
वृश्चिक राशि:- आर्थिक स्थिति में कुछ बड़े बदलाव होने के योग हैं। आज आपकी महत्वाकांक्षा बढ़ी हुई रहेगी। परिवार के सदस्य आपसे खुश रहेंगे। बाहरी गतिविधियों में समय नष्ट ना करें।
धनु राशि:- आज का दिन आपकी उन्नति के लिए बेहतरीन अवसर लेकर आ सकता है। आप आज प्रशंशा के पात्र बनेंगे एवं मान-सम्मान में वृद्धि होगी, शब्दो पर नियंत्रण रखें।
मकर राशि:– छात्रों के लिये दिन ठीक रहेगा, प्रतियोगी परीक्षाओं में लगे छात्रों को परिश्रम का उचित परिणाम देखने को मिलेगा। लेकिन आज किए गए निवेश में हानि हो सकती है।
कुंभ राशि:- आज का दिन आपकी उन्नति के लिए बेहतरीन अवसर लेकर आ सकता है। आप आज प्रशंशा के पात्र बनेंगे एवं मान-सम्मान में वृद्धि होगी, शब्दो पर नियंत्रण रखें।
मीन राशि:- छात्रों के लिये दिन ठीक रहेगा, प्रतियोगी परीक्षाओं में लगे छात्रों को परिश्रम का उचित परिणाम देखने को मिलेगा। लेकिन आज किए गए निवेश में हानि हो सकती है।