नीमचजीरन

जीरन क्षेत्र से ट्रैक्टर ट्राली चोरी की घटना का पर्दाफाश

  1. *जीरन क्षेत्र से ट्रेक्टर एवं ट्राली चोरी की घटना का पर्दाफाश, 03 आरोपी गिरफ्तार, 02 नामजद, चोरी गया मश्रुका जप्त, थाना जीरन को मिली सफलता*
    समरथ सेन
    जीरन- पुलिस अधीक्षक श्री अमित तोलानी के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुन्दर सिंह कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री पी.एस.परस्तें के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी जीरन श्री के.एल.डांगी के नेतृत्व में जीरन पुलिस टीम द्वारा दिनांक 14-15.04.2023 की मध्यरात्रि फरियादी के बाडें से फार्माट्रेक ट्रेक्टर ट्राली सहित चोरी की घटना का पर्दाफाश कर 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी गया मश्रुका बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई है।
    घटना का संक्षिप्त विवरण –
    दिनांक 15.04.2023 को फरियादी नाराणदास पिता लक्ष्मीनारायण बाहेती उम्र 55 वर्ष निवासी जीरन द्वारा पुलिस थाना जीरन पर आकर रिपोर्ट की गई कि दिनांक 14-15.04.2023 की मध्यरात्रि मेरे बाडें में खड़ा फार्माट्रेक कंपनी का ट्रेक्टर जिसका नम्बर एमपी-44-एबी-2566 मय ट्राली के अज्ञात बदमाश बाडें का ताला तोड़कर बाडें में रख ट्रेक्टर एवं ट्राली चुराकर ले गये है। घटना पर से पुलिस थाना जीरन पर अपराध क्रमांक 92/23 धारा 380 भादवि का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।
    पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल एवं उसके आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज, तकनिकी विश्लेषण एवं मुखबिर सुचना के आधार पर 03 व्यक्तियों – दिलखुश मीणा निवासी ग्राम चडौली, गमेरचंद मीणा निवासी भीमपुरा एवं सुरेन्द्र सिंह निवासी धामनिया जागीर को पकड़कर जीरन में हुई चोरी के संबंध में पूछताछ करते तीनों द्वारा उक्त चोरी की वारदात को अपने दो अन्य साथियों राकेश नायक निवासी बाबा रामदेव जी थाना छोटीसादड़ी एवं राजु मीणा निवासी लेवड़ा महादेव थाना छोटीसादड़ी के साथ अंजाम देना स्वीकार किया गया तथा तीनों की निशादेही पर से चोरी गया फार्माट्रेक ट्रेक्टर मय ट्राली के बरामद किया गया।
    *जप्त मश्रुका* – फार्माट्रेक ट्रेक्टर ट्राली सहित किमती लगभग 06 लाख 50 हजार रूपयें
    *गिरफ्तार आरोपी* -1. दिलखुश पिता बापुलाल मीणा उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम चडौली थाना नीमच सिटी 2. गमेरचन्द पिता चम्पालाल मीणा उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम भीमपुरा थाना जीरन एवं 3. सुरेन्द्र सिंह पिता रामसिंह शक्तावत उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम धामनिया जागीर थाना जीरन
    *सराहनीय कार्य* – उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरीक्षक के.एल.डांगी, उनि परमानंद गिरवाल, उनि आर.सी.खण्ड़ेलवाल, सउनि रामपाल सिंह, प्रआर प्रकाश सिनम, प्रआर रामप्रसाद शर्मा, प्रआर. अमित भावसार, आर. भोजराज सिंह, आर. राजाराम जाट, आर. ईश्वरलाल, आर. अजीज खान, आर. गोपाल पाटीदार, आर. राम पाटीदार, आर. धर्मेन्द्र सिंह एवं सायबर सेल से प्रआर प्रदीप शिन्दे का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}