दस दिवसीय शिव नवरात्रि से प्रारंभ हुए अनुष्ठान का शिवरात्रि महापर्व पर हुआ समापन

दस दिवसीय शिव नवरात्रि से प्रारंभ हुए अनुष्ठान का शिवरात्रि महापर्व पर हुआ समापन
आलोट- दस दिवसीय शिव नवरात्रि के पावन पर्व पर सिद्धेश्वर महादेव मंदिर शिवधाम कालोनी पर विगत दस दिवसीय अनुष्ठान का आयोजन किया गया। पंडित दुर्गेश दुबे के सानिध्य में प्रतिदिन प्रातः काल भगवान श्री सिध्देश्वर महादेव का महारुद्राभिषेक पुजन-अर्चन व महारती कर महाप्रसादी का वितरण किया गया।
कल महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर रात्रि कालीन चारों पहर में महारुद्राभिषेक हवन,पुजन-अर्चन कर महाआरती एवं महाप्रसादी का वितरण कर अनुष्ठान का समापन किया गया। अनुष्ठान का लाभ धिरेन्द्र सिंह निगम, योगेश निगम,रवि निगम,प्रियंका निगम, दीपा निगम,आरती निगम,आराधना निगम आदी ने लिया।
शाम को शिवधाम कालोनी वासियों द्वारा मंदिर में भगवान का आकर्षक श्रंगार कर महाआरती के पश्चात कलाकंद एवं फलारी खिचड़ी का वितरण किया।
इस अवसर पर भेरुलाल पोरवाल, गोपाल दुबे,संदिप उपाध्याय, गिरवर माली,महेश परिहार सहित आदी ने उपस्थित हो कर धर्म लाभ लिया।