मंदसौर जिलासीतामऊ
युवा खेजड़िया क्रिकेट क्लब टूर्नामेंट का शुभारंभ 25 अप्रेल को

**********************************
खेजड़िया- युवा खेजड़िया क्रिकेट क्लब टूर्नामेंट का शुभारंभ 25 अप्रेल 9 बजे होगा जो भी टीमें किक्रेट प्रतियोगिता मे हिस्सा लेना चाहती है वो मोबाईल नंबर दिए है उन पर सम्पर्क करें खिलाड़ियों मैं टूर्नामेंट का अति उत्साह है खेजड़िया खेल मैदान पर सभी आस पास गांव की टीमें आजमानयेगी अपना भाग्य जीत के लिए करेगी प्रयास ! जानकारी कांग्रेस के युवा नेता राहुल वेद खेजड़िया द्वारा दी गई