अपराधतालरतलाम

नगर परिषद ताल में एक युवक ने उपयंत्री से फाइल ली और दस्तावेज किए गायब ,ताल पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज 

/////////////////

 

ताल –शिवशक्ति शर्मा

नगर परिषद ताल में उपयंत्री से फाईल देखने के लिए मांगी और उसमें से दस्तावेज गायब कर दिए। युवक के खिलाफ पुलिस थाना ताल में प्रकरण दर्ज किया गया।

जानकारी के अनुसार नगर परिषद ताल के उपयंत्री नरेश कुमार गोयल से एक युवक ने दस्तावेज देखने के लिए फाइल देने का अनुरोध किया । उपयंत्री नरेश गोयल ने युवक को फाइल देखने के लिए दे दी ।फाइल देखने के बहाने वह युवक फाइल से मूल दस्तावेज गायब करके व कुछ फाड़ कर चला गया।

यह घटनाक्रम नगर परिषद में 31 जनवरी को हुआ। घटना वाले दिन नरेश कुमार गोयल अपने चेंबर में बैठकर रूटीन कार्य कर रहे थे। तभी राजेंद्र मार्ग निवासी कपिल पिता कैलाश वाघेला आया। उसने उपयंत्री श्री गोयल से बातचीत करते हुए उसके भवन निर्माण की फाइल दिखाने का अनुरोध किया। इस पर उपयंत्री श्री गोयल ने वह फाइल देखने के लिए कपिल को दे दी। कपिल से लेकर जब उपयंत्री श्री गोयल ने वह फाइल देखी तो उसमें कुछ दस्तावेज गायब थे। श्री गोयल ने पुलिस थाने में आवेदन प्रस्तुत किया ।पुलिस ने उपयंत्री श्री गोयल के आवेदन एवं गवाहों के कथन पर पुलिस थाना ताल द्वारा कपिल पिता कैलाश वाघेला निवासी राजेंद्र मार्ग ताल के विरुद्ध धारा 353 एवं 379 में प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}