देश

इंजीनियरिंग, एमबीबीए, एमएससी कर चुकी बहनें लेगी ब्रह्मचर्य का संकल्प

******************

प्रजापिता बह्माकुमारी ईश्वरीय विवि के लिए समर्पित होगी 15 बहनें

अन्तर्राष्ट्रीय वक्ता बीके ऊषा बहन के हाथों समर्पित होगी बहनें

श्रीनगर। प्रजापिता बह्माकुमारी ईश्वरीय विवि श्रीनगर में आगामी 23 अप्रैल को श्रीनगर में अलौकिक समारोह का आयोजन होगा। जिसमें इंजीनियरिंग, एमबीबीए, एमएससी कर चुकी 15 बहनें ब्रह्मचर्य का संकल्प लेते हुए प्रजापिता बह्माकुमारी ईश्वरी विवि से जुड़कर अपना जीवन समाज सेवा के लिए अर्पित करेगी। विवि की अर्न्तराष्ट्रीय वक्ता बीके ऊषा बहन के हाथों कन्याओं का उनके अभिभावक हाथ सौंपेगे और सज-धजकर परमात्मा शिव के लिए समर्पित हो जायेगी।

विवि के गढ़वाल क्षेत्र के निदेशक बीके मेहर चंद ने बताया कि पहली बार श्रीनगर शहर में प्रजापिता बह्माकुमारी ईश्वरीय विवि का भव्य समारोह देखने को मिलेगा। जिसमें 23 अप्रैल की सुबह श्रीनगर में 10 वाहनों के साथ भव्य झांकी शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए निकलेगी। जिसके बाद श्रीनगर में दादी मनोहर इन्द्रा राजयोग भवन का उद्घाटन होगा। जिसका उद्घाटन उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत, विवि की अर्न्तराष्ट्रीय वक्ता बीके ऊषा बहन सहित श्रीनगर में विभिन्न संस्थाओं के अध्यक्षों की उपस्थिति में किया जायेगा। उन्होंने कहा कि उक्त कार्यक्रम में माउंटआबू राजस्थान के साथ ही हरिणाणा, पंजाब औ श्रीनगर और गढ़वाल क्षेत्र से कई लोग जुटेगे। जिसमें गढ़वाल क्षेत्र के सभी विस के विधायकों को भी निमंत्रण दिया गया है। जबकि विवि के कार्यकारी सचिव डॉ. मृत्युंजय भी मौजूद रहेगे। बीके मेहर चंद ने श्रीनगर की जनता से अधिक से अधिक संख्या में श्रीनगर में बंधन वैडिंग प्वाइंट में पहुंचने का आह्वान किया है। कहा कि विवि से पूरे देश में 45 हजार बहनें समर्पित है। 140 देशों में ईश्वरीय विवि के सेंटर स्थापित है। इस मौके पर बीके नीलम बहन ने कहा कि पूरे देश के बाद श्रीनगर गढ़वाल में पहली बार 15 बहनों के बह्माकुमारी समाज सेवा में जुड़ने का कार्यक्रम आयोजित होगा। कहा कि यह वह बहनें है, जिन्होंने अध्यात्म के प्रति लगन के चलते अब अपना जीवन समाज सेवा में लगाने का निर्णय लिया है। सभी बहनों के माता-पिता की सहमति से ही समर्पण का कार्यक्रम किया जा रहा है। जिसमें राजयोग के जरिए आध्यात्म से जोड़ने के लिए काम किया जायेगा। इस मौके पर बीके नीतेश डबराल, मनमोहन सिंधवाल आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}