
*****************
मनासा। ई बाइक की दुनिया में रामपुरा वाले मरच्या परिवार द्वारा एक से एक वैरायटी में इलेक्ट्रॉनिक बाइकों का शोरूम RES AUT MOBILE MULTI-BRAND BIKE SOLUTION का अपूर्व हॉस्पिटल के पास मंदसौर रोड़ मनासा में क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री अनिरुद्ध माधव जी मारू के मुख्य अतिथि में एवं पोरवाल महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बंसी लाल जी धनोतिया समाजसेवी के विशेष अतिथि में एवं मरच्या परिवार के वरिष्ठ श्रीमती केशरदेवी श्री बंशीलाल जी मरच्या के भव्य शुभारंभ 22 अप्रैल 2023 शनिवार को प्रातः 9:15 बजे होने जा रहा है।
संचालक श्री धर्मेंद्र मरच्या श्री जितेंद्र मरच्चा ने कहा कि 22 अप्रैल शनिवार को सुबह संस्थान के शुभारंभ पर आप सभी आमंत्रित नागरिक गणों ग्राहक बंधुओं का स्वागत अभिनंदन है। हमारे विभिन्न वैरायटी में ई बाइक उपलब्ध है। हमारा उद्देश्य आपकी सेवा सदैव तत्पर रहते हुए ई -बाइक कि दुनिया में आपकी मन पसंद बाइक उपलब्ध कराना है।साथ ही सभी प्रकार इलेक्ट्रॉनिक पेट्रोल के पार्ट्स एवं सर्विसेज आटोमेटेड वर्कशॉप कि सेवा भी उपलब्ध रहेगी। आइए पधारिए और सेवा का अवसर प्रदान कीजिए।