अपराधमंदसौरमंदसौर जिला

तहसीलदार के सीमांकन करवाने के बाद भी दलित की जमीन पर पड़ोसी द्वारा दबंगई से किया जा रहा निर्माण कार्य 

*******************

रुपावली। मंदसौर जिले में तहसील तथा थाना अफजलपुर क्षेत्र के गांव रुपावली में अपनी दबंगई से तहसीलदार द्वारा सीमांकन नक्शा नप्ती कराए जाने के बाद भी पड़ोसी दलित की जगह में निर्माण कार्य किया जा रहा है। वही अपनी दबंगई से गाली गलौच तथा झगड़ा करने पर आमादा रहता है।18 अप्रैल 2023 को सीमांकन करवाने का मय पंचनामा सुचना पत्र आवेदन के साथ प्रतिवेदन राजस्व निरीक्षक वृत 2 द्वारा तहसीलदार ग्रामीण मंदसौर को प्रेषित किया गया। फिर भी अपनी जमीन को छोड़कर पड़ोसी कि जमीन पर निर्माण कार्य किया जा रहा है।

इस परेशानी को लेकर गोपाल पिताजी जुझारलाल सूर्यवंशी उम्र 23 वर्ष निवासी छोटी रुपावली ने थाना अफजलपुर में एक आवेदन दिया जिसमें कहा गया कि सीमांकन होने के बाद भी सीमांकन नहीं मानने व लड़ाई झगड़ा करने पर आमादा है।

इसको लेकर गोपाल सूर्यवंशी ने कहा कि गांव के ही मेरे पड़ोसी दशरथ पिता रतन लाल गुर्जर आए दिन जमीन को लेकर विवाद करता रहता है इसको लेकर मेरी माता कमलाबाई द्वारा 2022 में अफजलपुर थाना प्रभारी के नाम आवेदन दिया गया था उसके पश्चात सीमांकन नप्ती कराए जाने को लेकर धुधड़़का का नायब तहसीलदार को आवेदन दिया गया जिस पर नायब तहसीलदार धुंधडका को उक्त भूमि का सीमांकन करवाने के बाद भी पड़ोसी मानने को तैयार नहीं। मारपीट झगड़ा करने को उतारू है इसको लेकर मैंने 18 अप्रैल को अफजलपुर थाने में थाना प्रभारी के नाम एक आवेदन दिया जिसमें मेरी जमीन का सर्वे नंबर 213 रकबा 0.09 आरी है। दशरथ उसके मकान का निर्माण उक्त जमीन में कर रहा था तो जो हमने एसडीएम कार्यालय में नपती के लिए आवेदन पत्र पेश किया था जो पिछले गुरुवार को पटवारी साहब द्वारा जमीन की सीमांकन किया गया तो दशरथ गुर्जर के मकान हमारी जमीन में पाए गए थे तथा दशरथ गुर्जर ने जमीन पर कब्जा कर रखा है दशरथ ने उसकी रोडी भी हमारी जमीन सीमा में बना रखी है अब सीमांकन होने के बाद भी दशरथ पिता रतन लाल गुर्जर सीमांकन को मानने के लिए तैयार नहीं है हमारे जमीन पर कब्जा नहीं छोड़ रहा है तथा हमारे साथ गाली गलौज करता है अभी मकान निर्माण कर रहा है ऐसा बोलता है कि मैं काम नहीं रखूंगा तुममें जितना दम हो लगा लेना ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}