_________________________
समरथ सेन
पालसोड़ा– नौजवानों एवं युवाओं का रुझान खेल की तरफ बढ़े इसके लिए 2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने लगातार खेलों को बढ़ावा दिया है खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला ब्लाक प्रदेश स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन के जा रहे हैं ।
उक्त जानकारी देते हुए ग्राम पंचायत पालसोड़ा सरपंच प्रतिनिधि गुड्डू जाट ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के उद्देश्य नीमच मंदसौर संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री सुधीर गुप्ता द्वारा संसदीय क्षेत्र के प्रत्येक तहसील एवं जिले में ब्लॉक एवं संकुल स्तरीय सांसद खेल महोत्सव 2023 का आयोजन किया जा रहा है।
जिसके अंतर्गत दिनांक 20 अप्रैल गुरुवार को प्रातः 7 बजे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में रखा गया है जिसमें संकुल स्तरीय 50 टीमें प्रतियोगिता में भाग लेगी एवं 500 बच्चे प्रतियोगिता में खेलेंगे एवं 5 खेल का आयोजन किया गया है जिसमें मैराथन ,कबड्डी, खो खो, सितोलिय( लागोरी), रस्साकशी, खेल प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है सभी ग्रामीणों से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में पधार कर कार्यक्रम में भाग ले एवं बच्चों का उत्साह वर्धन बढ़ाएं।