समाचार रतलाम मध्यप्रदेश 20 अप्रैल 2023 गुरुवार
शासकीय योजनाओं का तिहरा लाभ मिला है तीतरी की सरिता पाटीदार को
रतलाम 19 अप्रैल 2023/ मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की अनेकानेक योजनाओं का लाभ उठाकर रतलाम जिल्ो के बाशिन्दे प्रसन्नचित्त होकर अपनी खुशियों की दास्तां बयां कर रहे हैं। रतलाम तहसील के ग्राम तीतरी की रहवासी श्रीमती सरिता पाटीदार के परिवार को भी शासकीय योजनाओं का तिहरा लाभ मिला है। पाटीदार परिवार की बेटी को लाडली लक्ष्मी योजना का लाभ मिला है। माता सरिता लाडली बहना तथा मातृ वन्दना योजना का लाभ उठा रही हैं।
सरिता लखन पाटीदार ने बताया कि शादी होने के पश्चात आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती उषा द्वारा उनको मुलाकात में परिवार नियोजन संबंधि जानकारी दी गई थी। सरिता जब प्रथम बार गर्भवती हुई तब उनकी स्वास्थ्य जांच करवाई गई, पोषण आहार नियमित रुप से मिला। पोषण संबंधि जानकारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा दी गई।
सरिता को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत पांच हजार रुपए की प्रसूति सहायता राशि विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई। प्रसूति पश्चात् बालिका का जन्म हुआ। बालिका को लाडली लक्ष्मी योजना का लाभ दिया गया। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती उषा के माध्यम से माता-पिता द्वारा बालिका का सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खुलवाया गया। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना लागू हुई तो सरिता पाटीदार का पंजीयन किया योजना में कर दिया गया है जिससे शीघ्र ही प्रतिमाह एक हजार रुपए की राशि सरिता को मिलेगी। सरिता तथा उनका परिवार मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान को धन्यवाद देता हैं।
==============
रतलाम जिले की प्रथम फव्वारा पद्धति से निर्मित कोटेश्वर (ईमलीपाड़ा) लघु सिंचाई योजना
रतलाम 19 अप्रैल 2023/ जिले में जल संसाधन विभाग की निर्मित लघु सिंचाई योजनाओं में से एक कोटेश्वर (ईमलीपाड़ा) सिंचाई तालाब योजना दबावयुक्त सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली (स्प्रींक्लर) पर आधारित हैं। योजना की रूपांकित सिंचाई क्षमता 1995 हेक्टर हैं। योजना से जिले के 13 ग्रामों को सिंचाई सुविधा का लाभ मिल रहा हैं। दबावयुक्त सिंचाई प्रणाली से सिंचाई करने पर पानी की खपत कम होती है एवं क्षेत्र के अधिक से अधिक कृषकों को सिंचाई हेतु पानी उपलब्ध होता हैं।
उक्त सिंचाई योजना के निर्माण के पश्चात् कृषकों द्वारा परम्परागत फसल, जैसे चना आदि के स्थान पर उद्यानिकी फसल, जैसे अमरूद, ड्रेगन फ्रूट, अंगूर, स्ट्रॉबेरी, अनार इत्यादि की फसल की जा रही है, इन उद्यानिकी फसलों की खेती से जिले के कृषकों की आर्थिक स्थिति में लगातार सुधार हो रहा हैं। वर्ष 2019 में पूर्ण की गई कोटेश्वर सिंचाई तालाब योजना पर शासन द्वारा 69 करोड 63 लाख रुपए वहन किए गए हैं। इस योजना से इमलीपाडा, कुण्डालपुरा, पग्गीपाडा, बसन्तपुरा, पिपलीपाडा, गुर्जरपाडा, उमरन, पीपलखूंटा, बावडीखेडा, रावदिया, खेडा, खेडी, पिपलौदी गांवों के किसानों को सिंचाई लाभ मिल रहा है।
================
धोलावाड से 5600 हेक्टेयर में रबी सिंचाई गई
रतलाम 19 अप्रैल 2023/ जिले के सरोज सरोवर (धोलावड़) मध्यम सिंचाई परियोजना से रबी सिंचाई के अतिरिक्त 17.80 एम.सी.एम. पानी रतलाम शहर के पेयजल हेतु आरक्षित रखा जाता हैं। नगर निगम, रतलाम द्वारा धोलावड़ बांध से निरंतर 12 माह पेयजल हेतु पानी रतलाम नगर को प्रदाय किया जाता हैं।
इस परियोजना से वर्ष 2022-23 में निर्धारित लक्ष्य अनुसार शत-प्रतिशत 5600 हेक्टर क्षैत्र में रबी सिंचाई की सुविधा प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त 112 लघु सिंचाई योजनाओं से वर्ष 2022-23 में निर्धारित लक्ष्य अनुसार शत-प्रतिशत 28465 हेक्टर क्षैत्र में रबी सिंचाई की सुविधा प्रदान की गई। इस प्रकार एक मध्यम एवं 112 लघु सिंचाई योजनाओं से वर्ष 2022-23 में रबी सिंचाई हेतु निर्धारित लक्ष्य रकबा 34065 हेक्टर के विरूद्ध 34065 हेक्टर क्षैत्र में शत-प्रतिशत वास्तविक रबी सिंचाई की गई हैं।
सैलाना नगर के पेयजल हेतु गोवर्धन सागर तालाब एवं शिकारवाड़ी तालाब क्रमांक-02 से पानी आरक्षित रखा जाता हैं। साथ ही नवनिर्मित कनेरी लघु सिंचाई योजना से 10 एम.सी.एम. पानी औद्योगिक उपयोग हेतु प्रस्तावित हैं। जून 2022 के पूर्व 02 नवीन लघु सिंचाई योजनाओं का नाला बंधान कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण होने से पहली बार वर्ष 2022-23 में कुल 535 हेक्टर में रबी सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराई गई।
इस वर्ष मार्च 2023 तक कुल 06 सिंचाई योजनाओं का निर्माण कार्य पूर्ण किया गया है, जिससे आगामी रबी सीजन में 1376 हेक्टर में सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी। इसके अतिरिक्त 05 सिंचाई योजनाओं का निर्माण कार्य प्रगतिरत् हैं। विभाग अंतर्गत 04 लघु सिंचाई योजनाओं की प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त है, जिनकी निविदा आमंत्रण की कार्यवाही की जा रही हैं। इन योजनाओं का निर्माण कार्य पूर्ण होने पर 2384 हेक्टर क्षेत्र में सिंचाई क्षमता निर्मित होगी।
विभाग द्वारा निर्मित सिंचाई योजनाओं से रतलाम जिले के कृषकों को निंरतर सिंचाई सुविधा का लाभ मिल रहा है एवं कृषि उत्पादन में भी लगातार वृद्धि हो रही हैं। साथ ही निर्मित योजनाओं के आसपास के क्षैत्र में भू-जलस्तर में वृद्धि हो रही है एवं ग्रामवासियों को मछली पालन एवं रोजगार की सुविधा भी प्राप्त हो रही हैं।
===============
आयुष क्योर एप्प डाउलोड करवाने में जिला संभाग में तीसरे स्थान पर
रतलाम 19 अप्रैल 2023/ जिला आयुष विभाग द्वारा बैंक आपके द्वार योजना अन्तर्गत आमजन को आयुष क्योर एप्प अधिक से अधिक संख्या में डाउनलोड करवाने हेतु प्रेरित किया जा रहा है ताकि वे घर बैठे ही टेलीमेडिसिन के माध्यम से आनलाईन आयुर्वेद विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा परामर्श ले सकें। जिले में आयुष क्योर एप्प डाउनलोड कराया गया है, जिसकी संख्या 3590 है एवं रतलाम जिला संभाग में तीसरे स्थान पर है।
देवारण्य योजना
देवारण्य योजना अन्तर्गत आत्मनिर्भर म.प्र. अन्तर्गत जनजातीय बाहुल्य क्षेत्रों में पारम्परिक औषधिय खेती को बढावा देने हेतु किसानों को प्रेरित किया जा रहा है जिससे उनके लिए अधिक से अधिक रोजगार सृजन किए जा सकें और उनका आर्थिक उन्नयन किया जा सके। किसानों का चयन कर प्रशिक्षण देना प्रारम्भ किया जा चुका है। देवारण्य योजना के अन्तर्गत प्रत्येक शिविर में 200 निःशुल्क औषधीय पौधों का वितरण किया गया।
आकांक्षी योजना
आकांक्षी योजना अन्तर्गत आकांक्षी विकासखण्ड बाजना में गर्बवती महिलाओं एवं कुपोषित बच्चों हेतु विभाग एवं महिला बाल विभाग के संयुक्त समन्वय से प्रोजेक्ट बाहुबली अन्तर्गत निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें चयनित गर्भवती महिलाओं एवं कुपोषित बच्चों का परीक्षण कर उन्हें चिकित्सा दी गई जिसके सकारात्मक परिणाम प्राप्त हो रहे हैं। योग से निरोग कार्यक्रम अन्तर्गत आमजन को प्रतिदिन योगाभ्यास हेतु प्रेरित किया जा रहा है। इसके अन्तर्गत जिला आयुष चिकित्सालय एवं सभी आयुष एवं हेल्थ वेलनेस सेन्टरर पर योग प्रशिक्षकों द्वारा प्रतिदिन योगाभ्यास करवाया जा रहा है।
मलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम
मलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम में हाईरिस्क मलेरिया ग्रामों में मलेरिया रोग प्रतिरोधक हौम्योपैथी मलेरिया आफ 200 का वितरण दो चरणों में किया गया जिसमें मलेरिया आफ 200 की 6 खुराक खिलाई गई।
पंचकर्म सुविधा
पंचकर्म सुविधा में जिले में आयुर्वेद चिकित्सालय त्रिपोलिया गेट एवं आयुशविंग जिला चिकित्सालय में प्रशिक्षित मसाजर द्वारा पंचकर्म चिकित्सा सेवा का आम नागरिकों को लाभ दिया जा रहा है। पंचकर्म थेरेपी की सुविधा जिले में संचालित 07 एचडब्ल्यूसी मे भी की गई है।
===============
जावरा क्षेत्र की 68 पंचायतों मे 843 हितग्राहियों को नन्दन फलोद्यान योजना का लाभ दिया गया
रतलाम 19 अप्रैल 2023/ मनरेगा की उपयोजना नन्दन फलोद्यान के माध्यम से सिंचित भूमि रकबा वाले किसानों को फलदार पौधों का लाभ मिल रहा है। किसानों द्वारा अतिरिक्त आय प्राप्त की जा रही है। किसान फलदार पौधे लगाकर मिश्रित खेती के माध्यम से आर्थिक तरक्की कर रहे हैं।
जिले की जनपद पंचायत जावरा में विगत पांच वर्षों में 68 ग्राम पंचायतों के 843 हितग्राहियों को नन्दन फलोद्यान का लाभ दिया गया है। हितग्राहियों के लिए 8 करोड 40 लाख 40 हजार रुपए खर्च किए जाकर 3 लाख 56 हजार से अधिक मानव दिवसों का रोजगार उपलब्ध कराया गया है।
नन्दन फलोद्यान के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, घुमन्तु जनजाति, अधिसूचना में से निकाली गई अनुसूचित जनजाति, अन्य बीपीएल परिवार, ऐसे परिवार जिनकी मुखिया महिला हो, ऐसे परिवार जिनके मुखिया दिव्यांग हों, भूमि सुधार के लाभार्थी परिवार, इंदिरा आवास योजना के हितग्राही, अनुसचित जनजाति एवं अन्य पारम्परिक वनवासी, ग्राम पंचायत अन्तर्गत उपरोक्त श्रेणी के पात्र हितग्राहियो को लाभान्वित किए जाने के उपरांत, लघु व सीमांत कृषक को लाभान्वित किया जाता है।
=====================
बीते वित्त वर्ष में विधायक स्वेच्छानुदान से 1250 लाख रुपए स्वीकृत किए गए
रतलाम 19 अप्रैल 2023/ बीते वित्तीय वर्ष 2022-23 में रतलाम जिले में विधायक स्वेच्छा अनुदान योजना से पांच विधायको द्वारा अपनी निधि से 1250 लाख रुपए विभिन्न कार्यो हेतु स्वीकृत किए गए हैं । राशि सीधी हितग्राहियों के खातों में ट्रांसफर की गई।
कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि जिले की प्रत्येक विधानसभा से 50 लाख रूपए स्वीकृत किए गए हैं। जिले की 5 विधानसभा के मान से कुल 1250 लाख रुपए की राशि विधायकगणों की अनुशंसा पर जारी की गई है।
जिला योजना अधिकारी श्री बी.के. पाटीदार ने बताया कि विधायक स्वेच्छा अनुदान से 810 निर्धन व्यक्तियों को 47 लाख 41 हजार रुपए जारी किए गए। इसी प्रकार बीमारी के उपचार हेतु 1877 व्यक्तियों को 1 करोड़ 10 लाख 94 हजार रुपए प्रदान किए गए। प्रोत्साहन स्वरूप में 403 हितग्राहियों को 36 लाख 62 हजार रूपए, शैक्षणिक सहायता के प्रयोजन से 626 लोगों को 46 लाख 84 हजार रूपए, 19 दिव्यांगों को 88 हजार 31 रूपए, विधवा महिलाओं को 1 लाख 71 हजार रूपए तथा जनहित में कार्य करने वाली 28 संस्थाओं को 4 लाख 38 हजार रुपए स्वीकृत किए जाकर उनके खातों में जमा किए गए हैं ।
=====================
उद्यानिकी विभाग द्वारा जिले मे किसानों को
सवा करोड़ से अधिक अनुदान राशि का लाभ प्रदान किया गया
रतलाम 19 अप्रैल 2023/ जिला उद्यानिकी विभाग द्वारा राज्य शासन की विभिन्न उद्यानिकी विकास योजनाओं के तहत जिले के किसानों को 1 करोड़ 33 लाख 98 हजार रूपए अनुदान लाभ प्रदान किया गया है। उक्त अनुदान लाभ बीते वित्तीय वर्ष 2022-23 मे दिया गया है।
उद्यानिकी विभाग के उपसंचालक श्री टी.सी. वास्कले ने बताया कि कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के मार्गदर्शन मे विभाग की घटक फल क्षेत्र विस्तार योजना में किसानों को ड्रैगन फ्रूट और अंगूर के लिए 7 लाख 68 हजार रुपए अनुदान लाभ प्रदान किया गया। इसी तरह सब्जी क्षेत्र विस्तार में 127 किसानों को 6 लाख 40 हजार रुपए अनुदान लाभ प्रदान किया गया। मसाला क्षेत्र विस्तार में 166 किसानों को 12 लाख 94 हजार रुपए अनुदान लाभ प्रदान किया गया।
पुष्प क्षेत्र विस्तार में 13 किसानों को 1 लाख 9 हजार रूपए अनुदान लाभ, वर्मी बेड में 580 किसानों को 46 लाख 40 हजार रूपए का अनुदान लाभ, संरक्षित खेती योजना में पाली हाउस शेड नेट हाउस के लिए 17 लाख 94 हजार रूपए का अनुदान लाभ, पाली हाउस स्ट्रक्चर मे क किसान को 9 लाख 25 हजार रूपए का अनुदान लाभ, फसल उत्तर प्रबंधन के लिए 7 किसानों के यहां पर एक हाउस यूनिट निर्माण कराया जाकर किसानों को 14 लाख रुपए अनुदान के लाभ, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत तालाबों में प्लास्टिक लाइनिंग ऑफ फॉर्म पोंध लगाए जाने के लिए 6 लाख 17 हजार रूपए का अनुदान लाभ एवं राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के घटक फल क्षेत्र विस्तार में अमरूद फसल के लिए 12 लाख 8 हजार रूपए किसानों को अनुदान लाभ प्रदान किया गया है।
=====================
जिले में रोजगार मेलों के माध्यम से हितग्राहियों को
444 करोड रुपए का ऋण अनुदान लाभ प्रदान किया गया
रतलाम 19 अप्रैल 2023/ मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की मंशानुसार रतलाम जिले में बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने, उद्यमशीलता का निर्माण करने के लिए कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से महती पहल की गई है। जिले में रोजगार मेलों के आयोजनों का सिलसिला जारी है। जिले में बीते वित्तीय वर्ष मे लगाए गए 8 रोजगार स्वरोजगार मेलों के माध्यम से 52 हजार 81 हितग्राही लाभान्वित किए गए हैं। कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के मार्गदर्शन मे हितग्राहियों को शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी एवं हितग्राहीमूलक योजनाओं के अंतर्गत 444 करोड़ 54 लाख रूपए का ऋण अनुदान लाभ प्रदान किया गया है।
जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री दिलीप सेठिया ने बताया कि विगत वित्तीय वर्ष 2022-23 में शासन की 21 कल्याणकारी योजनाओं में आवंटित लक्ष्य शत-प्रतिशत अर्जित किया गया है। उन्होंने बताया कि जिले में ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए कुल 172 सतर्कता शिविर बीते वित्तीय वर्ष में आयोजित किए जाकर आम जनता को जागरूक किया गया।
श्री सेठिया ने बताया कि जिले में मार्च 2021 तक 29 बैंकों की 157 शाखाएं कार्य कर रही थी। मार्च 2023 में बढ़कर 29 बैंकों की 170 शाखाएं कार्य कर रही हैं। जिले का अग्रिम जमानत 8 मार्च 2021 मैक्स 2 प्रतिशत था मार्च 2022 में 111 प्रतिशत तथा मार्च 2023 में 121 प्रतिशत है। जिले की वार्षिक साथ योजना ने मार्च 2021 में 99 प्रतिशत उपलब्धि थी। मार्च 2022 में 102 प्रतिशत 14 मार्च 2023 में 103 प्रतिशत उपलब्धि अर्जित की गई।
जिले में मार्च 2023 को समाप्त वित्त वर्ष में वित्तीय साक्षरता अभियान के तहत 261 शिविर एवं साधन जागरूकता अभियान अंतर्गत 192 शिविर पंचायत स्तर पर आयोजित किया गया। शासन की महत्वपूर्ण मुख्यमंत्री राशन आपके द्वार योजना अंतर्गत जिले के बाजना एवं सैलाना आदिवासी विकासखंडों में 20 हितग्राहियों को वाहन खरीदने के लिए बैंकों के माध्यम से ऋण लाभ प्रदान किया गया।
===================
सामुदायिक पोषण वाटिकाए स्कूली बच्चों के कुपोषण को दूर करने में हो रही सहायक
रतलाम 19 अप्रैल 2023/ मनरेगा योजना के तहत सामुदायिक पोषण वाटिकाएं स्कूली बच्चों के कुपोषण को दूर करने में सहायक भूमिका निभा रही है। जिले के जावरा जनपद पंचायत में 3 ग्राम पंचायत ऐसी है जहां सामुदायिक पोषण वाटिकाओं का निर्माण किया गया है। इनमें लोहारी ग्राम पंचायत प्रमुख है। लोहारी में सामुदायिक पोषण वाटिका में नींबू, चीकू, केला, संतरा आदि फलदार पौधे तथा भिंडी, करेला, लौकी, टमाटर, मिर्ची, पालक, मेथी, धनिया आदि सब्जियों का उत्पादन किया जा रहा है।
जिला पंचायत की मुख्य अधिकारी श्रीमती जमुना भिड़े ने बताया कि ऐसी ग्राम पंचायतें जिनमें 1 हेक्टेयर सिंचित शासकीय भूमि फलदार पौधों एवं हरी सब्जियों हेतु उपलब्ध हो वहां सामुदायिक पोषण वाटिका का निर्माण किया जा सकता है। रतलाम जिले की जावरा जनपद पंचायत की पिपलियाजोधा तथा लुहारी ग्राम पंचायतों में वर्ष 2021-22 में सामुदायिक पोषण वाटिकाओं का निर्माण किया गया है। इनके निर्माण पर 456 मानव दिवस रोजगार सृजित किए गए। पोषण वाटिका से उत्पादित हरी सब्जियों एवं फलों का लाभ स्कूल में मध्यान्ह भोजन के माध्यम से स्कूली बच्चे उठा रहे हैं। ग्रामीण कुपोषण को कम करने में भी पोषण वाटिका सहायक होती है।
===============
विधायक श्री चेतन्य काश्यप की निधि से शहर में
बीते वित्तीय वर्ष में ढाई करोड रुपए के कार्य स्वीकृत
रतलाम 19 अप्रैल 2023/ रतलाम शहर विधायक श्री चेतन्य काश्यप की अनुशंसा पर उनकी विधायक निधि से रतलाम शहर के लिए कई कार्य विगत वित्तीय वर्ष स्वीकृत किए गए जिनके लिए कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा ढाई करोड रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई।
जिला योजना अधिकारी श्री वी.के. पाटीदार ने बताया कि विधायक श्री काश्यप की निधि से बीते वर्ष मे स्वीकृत कार्यों में सीसी रोड निर्माण प्रमुख रूप से सम्मिलित हैं। सीसी रोड निर्माण के साथ ही विद्युत कार्यों, ट्रांसफार्मर स्थापना एवं कचरा संग्रहण वाहनों के लिए भी विधायक द्वारा राशि प्रदान की गई है।
विधायक निधि से विगत वर्ष में सीमेंट कंक्रीट सड़कों के निर्माण के साथ विद्युत लाइन विस्तारीकरण एवं ट्रांसफार्मर की स्थापना के लिए कुल 2 करोड़ 7 लाख रूपए की स्वीकृति जारी की गई। घर-घर कचरा संग्रहण वाहनों के लिए भी विधायक श्री काश्यप द्वारा अपनी निधि से 25 लाख रुपए प्रदान किए गए। इसके अलावा 18 लाख रूपए सांस्कृतिक शेड तथा संबंधित अन्य कार्यों के लिए दिए गए।
रतलाम शहर के जिन वार्डों में सीसी रोड निर्माण की स्वीकृति के लिए राशि विधायक निधि से दी गई है, उन्हें वार्ड क्रमांक 31 बापुनगर, राजू नगर, डीजल शेड, वार्ड क्रमांक 23 तेजा नगर, वार्ड क्रमांक 27 लालजी का बाग, वार्ड क्रमांक 29 होमगार्ड कॉलोनी के पीछे गली नंबर 4, वार्ड क्रमांक 29 संजय नगर, वार्ड क्रमांक 30 रहमत नगर, वार्ड क्रमांक 29 प्रताप नगर, वार्ड क्रमांक 27 भांबी गृह निर्माण, वार्ड क्रमांक 23 आंधा सेठ की पुलिया के पास करमदी रोड, वार्ड क्रमांक 29 समता नगर, राजस्व नगर, वार्ड क्रमांक 24 अशोक नगर, वार्ड क्रमांक 25 लक्ष्मी नगर सेक्टर, वार्ड क्रमांक 26 रत्नेश्वर रोड, वार्ड क्रमांक 18 टाटानगर वार्ड, क्रमांक 19 धीरज शाह नगर, राम रहीम नगर, वार्ड क्रमांक 22 कल्याण नगर, वार्ड क्रमांक 8 भवानी नगर, वार्ड क्रमांक 9 पटवारी कॉलोनी, त्रिमूर्ति नगर, वार्ड क्रमांक 11, वार्ड क्रमांक 24 ज्योति नगर, वार्ड क्रमांक 7 जनता नगर, वार्ड क्रमांक 8 महेश नगर, राजगढ़, सौभाग्य नगर, राजगढ़, वार्ड क्रमांक 8 निराला नगर, वार्ड क्रमांक 9 शक्ति नगर, आदर्श नगर, वार्ड क्रमांक 5 महेश नगर, वार्ड क्रमांक 6 गणेश नगर, मॉर्निंग स्टार स्कूल के सामने, बाणेश्वरी गृह निर्माण सहकारी समिति के सामने, राजीव नगर, वार्ड क्रमांक 8 कोमल नगर, राजगढ़, वार्ड क्रमांक 2 मालवा नगर, पीएनटी, कॉलोनी वार्ड क्रमांक 4 वरदान नगर, वार्ड क्रमांक 5 रामनगर, अभय नगर, रेल नगर सम्मिलित है।
=========