रीवा से इंदौर के बीच चलने वाली वंदेभारत ट्रेन को पीएम करेंगे 24 अप्रैल को रवाना
******”””*****************
रीवा से शुरू हो रही रीवा-इतवारी व नैनपुर-छिंदवाड़ा ट्रेन का भी शुभारंभ
✍️विकास तिवारी
जबलपुर। रीवा से इंदौर के बीच वंदेभारत ट्रेन चलाने को लेकर रेल अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है। इधर जबलपुर और रीवा के जनप्रतिनिधि भी इस पर कुछ भी कहने से पीछे हट रहे हैं। यह ट्रेन रीवा से इंदौर के बीच चलेगी या नहीं, इस पर संशय बना रहा। हालांकि रेलवे से जुड़े सूत्रों के मुताबिक यह ट्रेन जबलपुर से इंदौर के बीच ही चलेगी। रीवा से इंदौर के बीच ट्रेन चलाने में न सिर्फ तकनीक समस्या है, बल्कि अभी तक इसे चलाने को लेकर रेलवे बोर्ड और प्रधानमंत्री कार्यालय से कोई दिशा निर्देश जारी नहीं हुए हैं।
हालांकि 24 अप्रैल को रीवा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर रेलवे ने अपने स्तर पर सभी तैयारियां कर ली है, लेकिन मंगलवार को रेलवे अधिकारियों की चली बैठक में यह बात सामने आई है, रीवा से शुरू हो रही रीवा-इतवारी समेत नैनपुर-छिंदवाड़ा ट्रेन का शुभारंभ कार्यक्रम भी स्टेशन की बजाए रीवा के मुख्य आयोजन स्थल एसएएफ मैदान से करेंगे।