होम सिग्नल लाल होने के बाद भी मालगाड़ी आगे बढ़ी, सिंहपुर स्टेशन में खड़ी गुड्स ट्रेन को मारी टक्कर
**********************
✍️विकास तिवारी
शहडोल। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन के शहडोल से नजदीकी सिंहपुर रेलवे स्टेशन पर बुधवार की सुबह दो गुड्स ट्रेन में भिड़ंत हो गई है। इस घटना में एक लोको पायलट राजेश प्रसाद गुप्ता 46 वर्ष की मौत हो गई है। यह ड्यूटी पूरी करके वापस लौट रहे थे। जानकारी के अनुसार एक गुड्स ट्रेन सिंहपुर रेलवे स्टेशन पर पहले से खड़ी थी। पीछे से दूसरी गुड्स ट्रेन होम सिग्नल को पार करते हुए अनियंत्रित होकर भीड़ गई।
होम सिग्नल लाल था इसके बाद भी गुड्स ट्रेन आगे बढ़ गई जिसके कारण यह घटना हुई है। कोयला की रैक लेकर डोमन हिल से संजय गांधी ताप विद्युत गृह जा रही गुड्स ट्रेन 6:00 बजे सिंहपुर स्टेशन पर आकर रुकी थी। इसके बाद पीछे से कोरबा से रैक लेकर गुड्स ट्रेन आई और यह घटना हो गई। घटना में कोयला लोडेड मालगाड़ी के सिग्नल ओवरशूट उपरांत इंजन सहित नौ वैगन पटरी से उतर गए। इंजन के आसपास आग भड़क गई थी। सूचना मिलने के बाद रेलवे का बचाव दल वहां पहुंचा और बचाव कार्य चल रहा है। सुबह 7:00 बजे से रेल यातायात बाधित है। घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है।