MP बोर्ड परीक्षा की 68 प्रतिशत उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा, 22से 25 मई के बीच घोषित होगा परिणाम

*****************************
✍️विकास तिवारी
भाेपाल। मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं व 12वीं परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य तेजी से चल रहा है। प्रदेश के 10वीं व 12वीं के करीब 18 लाख विद्यार्थियों की 99 लाख 73 हजार उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन चल रहा है। इसमें से 68.37 प्रतिशत कापियों मूल्यांकन हो चुका है। अभी 31.63 प्रतिशत कापियों का मूल्यांकन कार्य जारी है। हालांकि मूल्यांकन के लिए शिक्षकाें के पास करीब 20 दिन का समय शेष है। ऐसे में शिक्षकों को तेजी से मूल्यांकन करने के निर्देश दिए गए हैं। मंडल के अधिकारियों का मानना है कि 22 से 25 मई तक दोनों कक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। सभी जिलों के समन्वयक केंद्रों में शिक्षकों को मूल्यांकन कार्य तेजी से करने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें, कि राजधानी के माडल स्कूल टीटी नगर में बने मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है।
पांच मई तक मूल्यांकन कार्य पूरा करना है-
मंडल के अधिकारियों का कहना है कि जांचने का लक्ष्य पांच मई तक रखा है। जिससे समय पर परीक्षा परिणाम घोषित किया जा सके। मूल्यांकन के बाद रिजल्ट तैयार करने में 15 से 20 दिन का समय लगेगा। वहीं वर्तमान में पांचवीं व आठवीं की कापियों का मूल्यांकन चल रहा है और नौवीं व ग्यारहवीं की परीक्षाएं भी चल रही है। इस कारण सरकारी स्कूल के शिक्षक कापी जांचने में रूचि कम ले रहे हैं। शिक्षकों को तेजी से मूल्यांकन करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि मई के अंतिम सप्ताह तक रिजल्ट घोषित किया जा सके।
इनका कहना है-
10वीं व 12वीं की 68 प्रतिशत उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य पूरा हो चुका है। करीब 31 प्रतिशत कापियों का मूल्यांकन भी पांच मई तक पूरा कर लिया जाएगा। 22 से 25 मई तक परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।
–श्रीकांत बनोठ, सचिव,माशि मंडल