समाचार रतलाम मध्य प्रदेश से 19 अप्रैल 2023

पांच लाख 90 हजार रुपए धोखाधड़ी के प्रकरण में कलेक्टर ने तहसीलदार को दिए जांच के निर्देश
रतलाम 18 अप्रैल 2023/ जिला स्तरीय जनसुनवाई में मंगलवार को 5 लाख 90 हजार रुपये धोखाधड़ी का प्रकरण कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के सामने आया। शिकायत करने वाली महिला श्रीमती दीपाली बुचके तथा श्रीमती किरण आप्टे निवासी लक्ष्मण पुरा रतलाम को कलेक्टर ने सांत्वना दी और तहसीलदार शहर को बुलाकर तत्काल जांच करके कार्रवाई के लिए निर्देशित किया।
शिकायतकर्ता महिलाओं द्वारा बताया गया कि इन्वेस्टमेंट एवं रुपए दुगना करने का लालच देकर उनसे 5 लाख 90 हजार रूपए की ठगी कर ली गई है। ग्राम खेरवासा के प्रकाश सीताराम ने आवेदन दिया कि वह भूमिहीन है। प्रार्थी के पिता और दादा की मृत्यु भूमि पर कब्जा कर लिया। प्रार्थी को न्याय दिलाने के लिए तहसीलदार जावरा को निर्देशित किया गया। कालिका माता परिसर के बाल किशन यादव ने शिकायत की कि उसका मकान के पीछे पड़ोसी द्वारा बिना परमिशन के मकान बनाया जा रहा है। बिना परमिशन के ट्यूबवेल भी खनन करवा लिया, कार्रवाई की जाए। आवेदन पर नगर निगम के कार्यपालन यंत्री को निर्देशित किया गया।
जनसुनवाई में जिले की ग्राम पंचायत मानपुरा बाजना में फर्जी तरीके से अमृत सरोवर, बोल्डर संरचना, डूंगरी पाड़ा, मानपुरा, चिकली, राजाखोरा, भूरिया का माल, हांडी खोरा में फर्जी तरीके से बिल लगाकर मस्टर रोल ग्राम पंचायत सचिव के परिवार के लोगों का नाम मस्टर में डालकर पैसे निकाले जाने की शिकायत ग्रामीणों द्वारा की गई। कार्रवाई के संबंध में जनपद सीईओ बाजना को निर्देशित किया गया। खान बावड़ी रतलाम के निवासियों द्वारा शिकायत की गई कि मोहल्ले में लकड़ी चीरने एवं रंदा लगाने की मशीनें लगी है जो सुबह से देर रात तक चलती है। पूरे दिन आवाजे आती हैं बच्चों की पढ़ाई और जीवन यापन मुश्किल हो गया। छोटे बच्चों का सोना मुश्किल हो गया। लकड़ी का बारीक बुरादा पूरे मोहल्ले में उड़ता रहता है। आवेदन पर कार्रवाई के संबंध में एसडीएम रतलाम को निर्देशित किया गया।
तहसील रतलाम के ग्राम नंदलाई निवासी नंदराम डोडियार द्वारा आवेदन दिया गया कि उसके पिता द्वारा जमीन पर सेंट्रल ग्रामीण बैंक धोसवास से 50 हजार रुपए का लोन वर्ष 2007 मे दिया गया था जिस पर से बैंक द्वारा राशि नहीं भरने पर 4 दिसंबर 2018 को नोटिस दिया गया। इसके बाद हमारे पास कोई नोटिस नहीं आया। जिस समय हमारे पास रूपए नहीं थे, बैंक वाले बैंक में बुलाते हैं घर आकर पिताजी को लोन भरने के लिए डराते हैं, कृपया निदान किया जाए। आवेदन पर जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया।
ग्राम आजमपुर डोडिया के चेनराम ने आवेदन दिया कि वह मजदूरी का काम करता है। मजदूरी के लिए अपने ससुराल चला गया था, उसकी झोपड़ी ग्राम आजमपुर डोडिया में हैं जिसका कुछ समय से पंचायत में टैक्स नहीं बनने के कारण पंचायत द्वारा सरकारी घोषित कर दी गई थी। आज फिर से पंचायत में टैक्स भरकर मेरी झोपड़ी मेरे नाम से कर दी जाए, मुझे रहने का स्थान मिल जाएगा। आवेदन पर जनपद पंचायत पिपलोदा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देशित किया गया। जावरा निवासी नीतू कल्याणी ने आवेदन दिया कि उसके पुत्र रितिक का उपचार चल रहा है आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है, उपचार जारी है अब पैसे नहीं है। आयुष्मान कार्ड नहीं चल रहा है, आर्थिक सहायता दी जाए। आवेदन पर मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी को निराकरण के लिए निर्देशित किया।
इसी प्रकार रिद्धि-सिद्धि कॉलोनी रतलाम की प्रमिला यादव द्वारा आवेदन दिया गया कि उसका पुत्र वेदप्रकाश बीमारी से ग्रसित है, बड़ौदा में उपचार चल रहा है। ऑपरेशन का बताया गया है, पुत्रवधू का इलाज भी बड़ौदा में चल रहा है उसका भी ऑपरेशन करवाना है। अतः पुत्र एवं पुत्रवधू दोनों के उपचार के लिए आर्थिक मदद की जाए। आवेदन पर आवश्यक कार्रवाई के लिए मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी को दिशा निर्देशित किया गया।
=====================
दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत उपचार लाभ मिला।
रतलाम 18 अप्रैल 2023/ मो. रफीक पिता बाबू खां निवासी कुंजडों का वास सब्जी का ठेला चलाकर अपना जीवन यापन करते हैं। कार्य से घर लौटते समय अज्ञात रिक्शा वाहन ने उनको पीछे से टक्कर मार दी। परिवार के मुखिया होने के कारण परिवार का पूरा जिम्मा श्री रफीक पर ही था। आर्थिक स्थिति के कारण निजी अस्पताल में उपचार कराना संभव नहीं था। दुर्घटनाग्रस्त होने पर उन्होंने अपना प्रारंभिक उपचार जिला चिकित्सालय में ही कराया।
परिवारजनों ने सलाह दी तो आयुर्वेदिक उपचार लेने लगे किंतु स्वास्थ्य लाभ नहीं होने पर उन्होंने रतलाम के आरोग्यम अस्पताल में आकर अपनी परेशानी बताई। अस्पताल के चिकित्सकों ने उनसे आयुष्मान कार्ड के बारे में पूछा तो उन्होने बताया कि नगर निगम द्वारा लगाए गए शिविर के दौरान उन्होंने अपना आयुष्मान कार्ड पहले ही बनवा लिया था। कार्ड का वेलिडेशन करने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि उनके पास आयुष्मान कार्ड होने के आधार पर उनका पूरा नि:शुल्क उपचार अस्पताल में संभव है।
श्री मो. रफीक का प्रकरण निर्धारित पैकेज से स्वीकृत राशि 51 हजार 500 रूपये द्वारा उनका सफल उपचार किया गया। उपचार के बाद श्री मो. रफीक पूरी तरह स्वस्थ है। वे कहते हैं कि उन्हें निजी एवं सरकारी अस्पताल में मिली सेवाओं से पूर्ण संतुष्टि है। वे आयुष्मान भारत योजना के लिए भारत सरकार राज्य शासन और स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन को धन्यवाद देते हैं।
=========================
पंचायत सचिव जगदीश पांचाल निलंबित
रतलाम 18 अप्रैल 2023/ सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे ने पदीय दायित्वों का सम्यक रुप से निर्वहन नहीं करने पर जनपद पंचायत पिपलौदा की ग्राम पंचायत सुखेडा के सचिव श्री जगदीश पांचाल को निलंबित कर दिया है। पंचायत सचिव श्री पांचाल द्वारा फर्जी नामान्तरण की शिकायत प्राप्त हुई थी जिसकी जांच प्रतिवेदन अनुसार श्री पांचाल को अविवादित नामान्तरण के सम्बन्ध में फर्जी कार्यवाही करने का प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
=========================
आगामी 21 अप्रैल को बिलपांक में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन
सीईओ जिला पंचायत श्रीमती भिड़े ने
आयोजन तैयारियों के संबंध में बैठक लेकर दिशा निर्देश दिए
रतलाम 18 अप्रैल 2023/ जिले के बिलपांक में सांसद खेल महोत्सव 2023 का आयोजन आगामी 21 अप्रैल को होगा। आयोजन की तैयारियों को लेकर सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े द्वारा संबंधित अधिकारियों की एक बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में एसडीएम ग्रामीण श्री त्रिलोचन गौड़, डीपीसी श्री मोहनलाल सासरी, सहायक संचालक शिक्षा श्री देवड़ा, खेल अधिकारी श्री आर.सी. तिवारी, श्री जितेंद्र धूलिया आदि उपस्थित थे। बताया गया कि उक्त आयोजन में सांसद श्री गुमान सिंह डामोर उपस्थित रहेंगे।
बैठक में मुख्य कार्यपालन जिला पंचायत श्रीमती भिड़े ने निर्देशित किया कि आयोजन की तैयारियां समय सीमा में पूर्ण कर ली जाएं। इस दौरान कबड्डी तथा खो खो गेम्स होंगे। गर्मी के दृष्टिगत श्रीमती भिड़े ने आयोजन स्थल पर उचित टेंट व्यवस्था, पेयजल, चिकित्सा इत्यादि दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। स्पर्धाओं में शामिल होने वाले विद्यार्थी खिलाड़ियों के लिए शुद्ध ताजे भोजन की व्यवस्था, आयोजन के लिए वातावरण बनाने, ग्रामीण जनसमुदाय को आयोजन से जोड़ने, स्वागत गीत तैयार करने, छोटे बच्चों को कार्यक्रम में नहीं लाने के निर्देश दिए।
बताया गया कि लगभग 400 विद्यार्थी खिलाड़ी आयोजन में हिस्सा लेंगे। इस दौरान खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए शिक्षक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, पंच, सरपंच, गणमान्य नागरिक, जन अभियान परिषद के सदस्य उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर हिमालय इंटरनेशनल एवं मारुति एकेडमी सातरुंडा द्वारा सामूहिक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। प्राचार्य शासकीय स्कूल धराड़ एवं प्राचार्य सिमलावदा व्यक्तिगत रूप से संपर्क स्थापित कर कार्यक्रम को अंतिम रूप देंगे।
बैठक में माइक, मंच, टेंट, कुर्सियां, सोफे खिलाड़ियों की बैठक व्यवस्था इत्यादि के लिए ग्राम पंचायत बिलपांक के सरपंच, सचिव को निर्देशित किया गया। बैनर, प्रमाण पत्र, आमंत्रण पत्र, मोमेंटो, मेडल, फूल मालाओं की व्यवस्था प्राचार्य द्वारा की जाएगी। विद्यालय से बिलपांक तक छात्र-छात्राओं खिलाड़ियों को लाने ले जाने के लिए वाहन की व्यवस्था संबंधित संस्था करेगी। आयोजन स्थल पर कबड्डी के मैच की व्यवस्था एवं खो खो खेल मैदान के निर्माण की व्यवस्था खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा की जाएगी। प्राथमिक चिकित्सा केंद्र बिलपांक द्वारा आयोजन स्थल पर प्राथमिक उपचार व्यवस्था रहेगी। सुरक्षा व्यवस्था पुलिस थाना बिलपांक देखेगा। जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि प्रतियोगिता के निर्णय को शिक्षकों की ड्यूटी आदेश जारी किए जाएं। अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में भी निर्देशित किया गया।
=====================
विशेष लेख
जिले में उद्यानिकी फसलों का रकबा बढ़कर 93 हजार क्टेयर तक पहुंचा
रतलाम 18 अप्रैल 2023/ रतलाम जिले में उद्यानिकी फसलों का रकबा बढ़ता जा रहा है । जिला उद्यानिकी विभाग की सतत क्रियाशीलता राज्य शासन की किसान हितेषी योजनाओं तथा जिले के किसानों की मेहनत रंग लाई है। जिले में अब 93 हजार हेक्टेयर में उद्यानिकी फसलें ली जा रही है । जिले के कृषि योग्य क्षेत्र का 26 प्रतिशत हिस्सा अब उद्यानिकी रकबे में तब्दील हो गया है।
कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि जिले के किसानों की उद्यानिकी क्षेत्र में सृजनशीलता उनकी मेहनत तथा राज्य शासन की उद्यानिकी योजनाओं तथा योजनाओं के अनुदान से रतलाम जिला उद्यानिकी का हब बनता जा रहा है । प्रतिवर्ष से रतलाम जिले में 10 लाख 25 हजार मैट्रिक टन उद्यानिकी फसलों का उत्पादन हो रहा है । उद्यानिकी में अमरूद की फसल मुख्य रूप से जिले में ली जा रही है । लगभग 800 हेक्टेयर क्षेत्र में वीएनआर एवं रेड डायमंड प्रजाति के अमरूद की फसल उत्पादित की जा रही है । अंगूर भी उद्यानिकी क्षेत्र में जिले की प्रमुख फसल है । प्रदेश की एकमात्र वायनरी भी रतलाम जिले में संचालित की जा रही है । इसके अलावा ड्रैगन फ्रूट, स्ट्रॉबेरी, अंजीर की खेती में भी जिले के किसान आगे आए हैं ।
सहायक संचालक उद्यानिकी श्री त्रिलोकचंद वास्कले ने बताया कि जिले के 12 हजार 335 हेक्टेयर क्षेत्र में संतरा, अमरूद, नींबू, एप्पल बेर, अंगूर, अनार, ड्रैगन, फ्रूट स्ट्रॉबेरी आदि फलों का उत्पादन किया जा रहा है । उद्यानिकी विभाग की योजना के तहत वर्ष 2022-23 में घटक फल क्षेत्र विस्तार में जिले के 3 हेक्टेयर क्षेत्र में ड्रैगन फ्रूट एवं 5 हेक्टेयर क्षेत्र में अंगूर का पौध रोपण कराया गया है । इसमें अनुदान रूप में 7 लाख 68 हजार रुपए अनुदान भुगतान किया गया है । इसी प्रकार राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के घटक फल क्षेत्र विस्तार में वर्ष 2022-23 में फसल काट के 30 हेक्टेयर में रोपण करवाकर बगीचे लगाए गए हैं । इसमें 12 लाख 8 हजार रुपए अनुदान किसानों को उपलब्ध कराए गए।
=====================
घुटने का ऑपरेशन कराने के बाद कमली बाई अब चल फिर सकती हैं
आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिला
रतलाम 18 अप्रैल 2023/ रतलाम जिले में रावटी के पास ग्राम छपरिया ब्लाक सैलाना में कमलीबाई उनके पति हेमराज और उनका परिवार छोटी मोटी खेती-बाड़ी करके अपना जीवन यापन करते हैं। कमलीबाई को लंबे समय से घुटनों में दर्द की शिकायत बनी रहती थी और चलने फिरने में समस्या का सामना करना पड़ता था। इलाज के लिए कमलीबाई ने रावटी के प्राइवेट अस्पताल में अपनी जांच कराई। यहां के चिकित्सक में उनको रतलाम जाकर उपचार कराने की सलाह दी।
आशा कार्यकर्ता ने कमली बाई को बताया कि उनका आयुष्मान कार्ड बना हुआ है और वह अपना कार्ड लेकर आरोग्यं अस्पताल कॉलेज रोड पर उपचार करा सकती हैं। यहां मौजूद चिकित्सकों ने कमलीबाई की पूरी जांच की जांच करके उनको बताया कि उनका घुटने का ऑपरेशन (टोटल नी रिप्लेसमेंट) करना अत्यंत आवश्यक है। आरोग्यं अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि उनका पूरा इलाज आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत निर्धारित पैकेज अनुसार नि:शुल्क किया जाएगा। ऑपरेशन कराने के लिए कमलीबाई के पति श्री हेमराज ने सहमति व्यक्त की।
श्रीमती कमलीबाई को 5 मार्च 2023 को अस्पताल में भर्ती किया गया और 13 मार्च 2023 को डिस्चार्ज किया गया। श्रीमती कमलीबाई के उपचार के लिए आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत 82 हजार 500 रुपये चिकित्सा की व्यवस्था की गई। कमलीबाई के पति हेमराज बताते हैं कि अस्पताल में उनका पूरा उपचार नि:शुल्क हुआ। अस्पताल के स्टाफ और चिकित्सक ने पूरा सहयोग प्रदान किया। उपचार के बाद अब कमली बाई स्वस्थ हैं। कमलीबाई और उनका परिवार आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत सहायता के लिए राज्य शासन को धन्यवाद देते हैं। श्री हेमराज का मोबाईल नंबर 9329447559 है।
=======================