समाचार पिपलिया मंडी मंदसौर 18 अप्रैल 2023 मंगलवार

************
समाचार पिपलिया मंडी मल्हारगढ़ 18 अप्रैल 2023 मंगलवार
————————————-
*डॉ. मालती गुप्ता द्वारा जलने के बाद प्राथमिक उपचार पर बनाए पोस्टर का विमोचन किया राजस्थान के शिक्षा मंत्री ने*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। होलकर स्लेट पेंसिल पिपलिया के संस्थापक लाला काशीराम गुप्ता की पुत्री डॉ. मालती गुप्ता (आचार्य एवं पूर्व विभागाध्यक्ष, प्लास्टिक सर्जरी बर्न्स विभाग, स.मा. सिंह चिकित्सालय जयपुर) द्वारा जलने के बाद प्राथमिक उपचार पर केंद्रित जन साधारण की जागरूकता हेतु निर्मित पोस्टर का विमोचन सोमवार को राजस्थान के शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने किया। कल्ला ने विमोचन पर कहा कि जलने के बाद प्राथमिक उपचार विषय के महत्व को देखते हुए तथा इस विषय में आमजन में व्यापक रूप से व्याप्त भ्रांतियों को दूर करने हेतु के लिए विमोचन किये गए पोस्टर में डॉ मालती गुप्ता ने सरल भाषा में स्वरचित कविता को स्कूल शिक्षा के पाठ्यक्रम में सम्मिलित किया जाएगा । इस तरह से राजस्थान प्रदेश इस महत्वपूर्ण विषय को स्कूली शिक्षा के पाठ्यक्रम में शामिल करने वाला हमारे देश का प्रथम प्रदेश होगा।
—
*अज्ञात वाहन ने मारी पुलिस वाहन को टक्कर, एएसआई व आरक्षक घायल*
पिपलिया स्टेशन (निप्र) । फोरलेन पर राजस्थान के पुलिस वाहन को पीछे से अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, इसमे एक एसएआई व आरक्षक घायल हो गए। दोनों को 108 एम्बुलेंस से अस्पताल भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार बीती रात फोरलेन पर मल्हारगढ व चलदू के बीच यह हादसा हुआ। निम्बाहेड़ा थाने पर पदस्थ एएसआई अर्जुन (49) पिता हेमराज गुर्जर निवासी आन्त्री (भदेसर) व आरक्षक विजय पिता शंकरलाल तेली निवासी कन्नोज रात्रि इंदौर से निम्बाहेड़ा की ओर कार (आरजे 09 सीडी 0481) से जा रहे थे, इसी दौरान पीछे से किसी बड़े वाहन ने टक्कर मार दी जिससे कार सड़क से नीचे उतरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। टक्कर मारने वाला ड्राइवर वाहन लेकर फरार हो गया। एएसआई व आरक्षक घायल हो गए। सूचना पर मल्हारगढ 108 एम्बुलेंस टीम मौके पहुँची व दोनों घायलों को नीमच जिला अस्पताल भर्ती कराया।
—
*सेनजी महाराज ने मानवता के लिए बजाया था बिगुल, जयंती पर पिपलिय में निकाली शोभायात्रा*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। मानवता के लिए संत शिरोमणि सेनजी महाराज ने बिगुल बजाया था, उन्होंने जाति-पाती, छुआछूत, अंधविश्वास के खिलाफ संघर्ष किया, रामानंदजी के 12 शिष्यों में से सेन जी महाराज भी क्रन्तिकारी थे, उन्होंने कुरीतियों के खिलाफ डटकर मुकाबला किया था। सेन समाज को उनके पद चिन्हों पर चलकर राष्ट्र निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाना होगी। यह बात कंग्रेस नेता श्यामलाल जोकचंद्र ने सोमवार को सेनजी महाराज की जयंती पर आयोजिय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। इससे पूर्व टीलाखेडा बालाजी मंदिर से डीजे के साथ नगर में सेनजी महाराज की शोभायात्रा निकली। जिसका जगह जगह हुआ स्वागत हुआ। शोभायात्रा पुनः टीलाखेडा बालाजी मंदिर पहुँची। जहाँ माहआरती के बाद प्रसाद वितरण की गई । इस अवसर पर नगर सेन समाज चुनाव हुए। जिसमे नगर अध्यक्ष संतोष सविता, दुकान संघ अध्यक्ष अंकित सेन बालागुडा, युवा अध्यक्ष दीपक टांक को बनाया। पूर्व अध्यक्ष सुरेश गेहलोत, पूर्व दुकानदर संघ अध्यक्ष रमेश सेन, पूर्व युवा अध्यक्ष अजय बोराना ने नई कार्यकारणी में मनोनीत अध्यक्षो का स्वागत किया। बड़ी संख्या में समाजजन उपस्तिथ थे। संचालन हरिप्रसाद गेहलोत ने किया
—
*ताशपत्ती से जुआ खेलते 7 को पकड़ा*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। बूढा चौकी पुलिस ने ताशपत्ती से जुआ खेलते 7 लोगो को पकड़ा। नारायणगढ़ टीआई तेजेन्द्रसिंह सेंगर ने बताया सूचना पर बूढा चौकी पुलिस ने गांव बादपुर मे शमशान वाले रास्ते के पास से ताशपत्ती की हार जीत लगाते हुए बादपुर निवासी खाजुलाल पिता रामचंद्र प्रजापत, शम्भूलाल पिता चतरा मेघवाल व डोरवाड़ा निवासी बलवंत पिता भुवानीशंकर मेघवाल को पकड़ा। दूसरी कार्रवाई में बादपुर से गर्रावद रोड पर बादपुर निवासी नारायण पिता गोपीलाल सूर्यवंशी, कारुलाल पिता देवीलाल मालवीय, यशवंतसिंह पिता मानसिंह सोंधिया व बूढा निवासी मुकेश पिता कैलाशनारायण चंद्रवंशी को पकड़ा। सातों आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट में कार्रवाई कर नकदी व ताशपत्ती जप्त की।
—
*राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन एवं प्रचार प्रसार के लिये कार्यशाला 20 को*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। स्थानीय शासकीय महाविद्यालय मे राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन एवं प्रचार प्रसार के लिये कार्यशाला का आयोजन 20 अप्रैल दोपहर 12.30 बजे महाविद्यालय मे होगा।महाविद्यालय के प्रो. डीसी बोरीवाल ने बताया गया आयुक्त उच्च शिक्षा म.प्र.शासन भोपाल के आदेशानुसार राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रचार-प्रसार के लिये कार्यशाला का आयोजन होगा, जिसमे मुख्यवक्ता प्रो.गोरव पाटीदार, (शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर) विद्यार्थियो को मागदर्शन करते हुए राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 अवगत कराएंगे। कार्यशाला मे महाविद्यालय के प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के समस्त विद्यार्थियो की उपस्थिति अनिवार्य है।
—
*अमानक स्पीड ब्रेकर से हो रहे हादसे*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। गांधी चौराहे पर बने अमानक स्पीड ब्रेकर से आए दिन हादसे हो रहे है, कई दिन बाइक सवार गिरते है और किसानों की उपज सड़क पर बिखर जाती है, अमानक तरीके से बने स्पीड ब्रेकरों को हटाने की मांग समय-समय पर स्थानीय व्यापारी और किसान करते है, लेकिन सुधार नही किया जाता। जानकारी के अनुसार गांधी चौराहे पर मनासा मार्ग पर टर्न लेते ही स्पीड ब्रेकर मंदसौर से आ रहे वाहन चालकों को यह नज़र भी नहीं आते, कई बाइक सवार गिर जाते है या वाहहन में नुकसान हो जाता है। वही कृषि मंडी आने व जाने वाले कई किसानों की उपज सड़क पर बिखर जाती है, जिसके कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार को भी लहसुन लेकर जा रहा टेªक्टर-ट्राली स्पीड ब्रेकर पर उछल गया, इस कारण लहसुन सड़क पर बिखर गई।
—–
*व्यापारी प्रकोष्ठ में नियुक्ति पर किया स्वागत्*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ में सह संयोजक नियुक्त होने पर सुनील गर्ग, राजेश अग्रवाल व गोविन्द पोरवाल का मण्डल भाजपा ने स्वागत् समारोह आयोजित किया। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष सामन्तसिंह शक्तावत, नप अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील देवरिया, सांसद प्रतिनिधि दिलीप गोयल, अंकित शर्मा, कृष्णा पाटीदार, देवीलाल गुर्जर, बलराम सोलंकी, दीपक शर्मा, राजू जाट, भेरुलाल धनगर, ललित कसेरा, संजय धनोतिया, महावीर कोठारी, गोपाल धनगर, लाला केथवास, मुकेश सोनी, राजेन्द्रसिंह, दिनेश पोरवाल आदि उपस्थित थे।
—–
*सांसद खेल महोत्सव सम्पन्न, छात्र-छात्राओं को वितरित किए मेडल व प्रमाण-पत्र*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। गांव झारड़ा शाउमावि में सांसद खेल महोत्सव सम्पन्न हुआ। जिसमें मैराथन, कबड्डी, खोखो, रस्साकशी, सितोलिया आदि प्रतियोगिताएं सम्पन्न हुई। आयोजन से पूर्व निकली रैली को अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। संकुल के 12 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को प्रमाण-पत्र व मेडल वितरित किए। अतिथि जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि कन्हैयालाल पाटीदार, सांसद प्रतिनिधि अरविन्द पाटीदार, किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष बाबूलाल डाका, सरपंच भगतराम यादव, सौरभ कोठारी, सुरेश रुपरा, जितेन्द्र जाट नीरज जोशी, योगेश कछावा थे। अतिथियों ने उद्बोधन ने केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं की प्रशंसा की। संचालन भगवतीचरण शर्मा ने किया। आभार प्राचार्य मुकेश प्रजापति ने माना।
—-
*युवक को पीटा, पिता-पुत्र पर मामला दर्ज*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। युवक ने सुखला जलने का कारण पूछा तो पिता-पुत्र ने मारपीट की। पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया। पिपलिया रायसिंह निवासी लक्ष्मणसिंह पिता मदनसिंह राजपूत ने नाहरगढ़ थाने पर शिकायत दर्ज कराई खेत पर रखे सुुखले के जल जाने के बारे में मेरे शंभूलाल रेबारी व उसके लड़के मुकेश रेबारी से पूछा तो दोनों ने गाली-गलौज की व लकड़ी से पीटा, जिससे कमर, पैर व गाल पर चोंटे आई। पुलिस ने पिता-पुत्र के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।
—–
*3 लिटर हाथ भट्टी कच्ची शराब पकडी*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। हाथ भट्टी कच्ची शराब के साथ पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा। पिपलिया चोकी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उजागरिया मार्ग पर प्लास्टिक केन में 3 लिटर हाथ भट्टी कच्ची शराब ले जाते काचरिया चन्द्रावत निवासी कारुलाल पिता किशनलाल बावरी को पकड़ा। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट में मामला दर्ज किया।
—-
*कार सवारों ने स्कूटर सवार को पीटा, प्रकरण दर्ज*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। स्कूटर को ओवरटेक कर गाली-गलौज कर मारपीट करने वाले कार सवार युवकों के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया। मल्हारगढ़ थाने पर कैलाश मार्ग निवासी रवि पिता राजेश शर्मा ने शिकायत दर्ज कराई पत्नी के साथ नारायणगढ़ नाका की ओर स्कूटी से जा रहा था, इसी दौरान कार में सवार होकर आए अजय, अभिषेक व आदित्य ने ओवरटेक कर गाली-गलौज की व मारपीट की, बीच-बचाव करने आए मेरे भाई पंकज के साथ भी मारपीट की। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।
——
*दो पक्षों में विवाद, 7 पर क्रास कायमी*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। घर के आगे गंदा पानी डालने को लेकर गांव बेलारा में दो पक्षों में विवाद हुआ व लाठी-भाटा जंग हुई। जिसमें महिलाओें सहित 10 घायल हो गए। पिपलिया चोकी पुलिस ने दोनों पक्षों के 7 लोगों के खिलाफ क्रास प्रकरण दर्ज किया। पुलिस ने शम्भूलाल बलाई की शिकायत पर विष्णु, फकीरचन्द, अनिल व राहुल बलाई के खिलाफ तथा विष्णु बलाई की शिकायत पर शम्भूलाल, यशवन्त, व कैलाश बलाई के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।
—-
*मां-बेटे को पीटा, प्रकरण दर्ज*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। शराब के नशे में मां-बेटे के साथ मारपीट के मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया। हिंगोरिया छोटा निवासी कैलाशीबाई ने बूढ़ा चोकी पर शिकायत दर्ज कराई कि रात्रि में दिलीपसिंह पिता रुपसिंह राजपूत शराब के नशे में घर के बाहर गालियां दे रहा था, मना किया तो दिलीपसिंह ने मारपीट की, बीच-बचाव करने आए मेरे बेटे पीरुसिंह को भी गालियां व मारपीट की, मैंने बीच-बचाव किया तो दिलीपसिंह ने उंगलियों पर काट लिया व धमकी दी कि मेरी जमीन पर कोई भी आया तो जान से मार दंूगा। पुलिस ने दिलीपसिंह के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।
—-
*तन और मन को स्वस्थ कैसे रखे, संगोष्ठि सम्पन्न*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। आज कल चल रही गंभीर बीमारियों में तत्काल मृत्यु तक हो रही है। इस परिस्थिति में प्राथमिक उपचार जीवन बचा सकते है। हमें किसी का जीवन बचाने का संकल्प लेना चाहिए। आरोग्य भारती मंदसौर जिला द्वारा बही पार्श्वनाथ तीर्थ आयोजित तन और मन को स्वस्थ कैसे रखे, विषय पर संगोष्ठि में अतिथि आशीष जोशी (नीमच) ने कही। जोशी ने कहा किसी हृदय रोग मरीज को प्रथम उचार देकर बचाया जा सकता है, इसी प्रकार जहरीले जानवर के जहर से बचाव भंयकर आग से जल जाने से उपचार आदि बीमारियों को प्राथमिक उपचार से कुछ समय के लिए खतरे से टाल सकते है। आरोग्य भारती जिलाध्यक्ष अशोक कुमठ, श्रीमती निर्मला डांगी, अशोक जोशी, जवाहरसिंह मण्डलोई, डॉ. कमलेश धनोतिया आदि का आयोजन समिति ने माला से स्वागत् किया। संचालन राजेश बोराना ने किया। आभार शंकुतला भट्ट ने माना।
———-
*युवा मोर्चा ने फुंका नेता प्रतिपक्ष गोविन्दसिंह का पुतला*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। नेता प्रतिपक्ष गोविन्दसिंह द्वारा विरांगना कमलापति पर अपमानजनक टिप्पणी करने के विरोध में रविवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा ने गांधी चोराहे पर विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की व पुतला दहन किया। भाजपा मण्डल अध्यक्ष सामन्तसिंह शक्तावत, नप अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील देवरिया, उपाध्यक्ष भारतसिंह सोनगरा, सुधीर जैन, दिलीप गोयल, चिन्टू शर्मा, कृष्णा पाटीदार, राजू जाट, सुनील गर्ग, राजेश अग्रवाल, भेरुलाल, ललित कसेरा, संजय धनोतिया, राजेश पटवा, ललित बम्बोरिया, देवीलाल गुर्जर, मुकेश सोनी, दिनेश पोरवाल, लाला केथवास, राजेन्द्रसिंह, अशोक गुर्जर, महावीर कोठारी, अनिल पाटीदार, गोपाल, मनोज शुक्ला, राजपालसिंह, विजय पाटीदार, राहुल, दीपक शर्मा, सुनील वैष्णव, धीरज, सुमित आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
—-
*अफीम तस्करी के आरोपी तीन दिन पुलिस रिमाण्ड पर*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। 2 किलो 700 ग्राम अफीम सहित पकड़ाए 2 आरोपियों को कोर्ट ने 3 दिन पुलिस रिमाण्ड पर सौंपने के आदेश दिए। मुखबिर की सूचना पर पिपलिया पुलिस ने खात्याखेड़ी रोड़ रुई फेक्ट्री के पास बाइक (एमपी 44 एमक्यू 7329) पर सवार दो युवकों को रोका, तलाशी के दौरान उसके पास बेग से 2 किलो 700 ग्राम अफीम बरामद हुई। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपनी पहचान मिण्डलाखेड़ा (पिपलिया) निवासी दशरथ (30) पिता लक्ष्मीनारायण पाटीदार व कामलिया (नारायणगढ़) निवासी राहुल (23) पिता रमेशचन्द्र पंवार होना बताई। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर बाइक व अफीम जब्त की। टीआई नरेन्द्र यादव ने बताया गिरफ्तार दोनों आरोपियों को रविवार शाम एनडीपीएस एक्ट न्यायालय में पेश किया, जिन्हें 19 अप्रेल तक रिमाण्ड पर सौंपने के आदेश हुए। आरोपी अफीम कहां से लाए थे तथा किसे देने जा रहे थे, इस संबंध में पूछताछ की जारी है।
—-
*दो सड़क हादसों में दो घायल*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। दो सड़क हादसों में दो घायल हो गए। पहली घटना में टेªक्टर चालक ने अचानक ब्रेक लगाए तो पीछे आ रहा मोपेड चालक टकराकर गंभीर घायल हो गया। वहीं दूसरी घटना में बाइक फिसलने से सवार घायल हो गया। पहला हादसा बीती रात्रि कृषि उपज मंडी के आगे हुआ। झोपड़ पट्टी निवासी बसन्तीलाल (50) पिता काशीराम कीर मोपेड से गुड़भेली की ओर जा रहा था, इसी दौरान टेªक्टर ले जा रहे मुन्देड़ी निवासी जसवन्त पंवार ने अचानक ब्रेक लगा दिए, जिससे बसन्तीलाल गंभीर घायल हो गया। घायल को पिपलिया में प्राथमिक उपचार के बाद मंदसौर भर्ती कराया, हालत गंभीर होने से उदयपुर रेफर कर दिया। पुलिस ने टेªक्टर चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। दूसरी घटना फोरलेन पर हहुई, जिसमें बाइक फिसलने से सवार नारायणगढ़ हाल मुकाम रिछा बच्चा निवासी मुकेश पिता देवीलाल घायल हो गया। जिसे जिला अस्पताल भर्ती कराया।
—–
*तेज रफ्तार कार ने भेड़ों को कुचला, 6 की मौत, 15 घायल*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। तेज रफ्तार कार ने फोरलेन पर जा रही भेडों को कूचल दिया, इसमें 6 भेड़ की मौत हो गई, वहीं 15 भेड़े घायल हो गई। चारभुजा सिंगोली (बीगोद, भीलवाड़ा) निवासी हेमराज पिता मुन्दरुप रेबारी ने मल्हारगढ़ थाने पर शिकायत दर्ज कराई कि हम सभी साथ भेड़े लेकर हाईवे रोड़ पर जा रहे थे, इसी दौरान मल्हारगढ़ के निकट सफेद टवेरा (एमपी 09 एफए 6009) के चालक ने तेज व लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाकर भेड़ों को कूचल दिया, इसमें 6 भेड़ों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 15 भेड़े घायल हो गई। भेड़पालक की रिपोर्ट पर पुलिस ने कार ड्राइवर के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।
—-
*सांसद खेल महोत्सव को लेकर बैठक सम्पन्न*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शनिवार को सांसद खेल महोत्सव कार्यक्रम को लेकर बैठक सम्पन्न हुई। भाजपा मंडल अध्यक्ष सामंतसिंह शक्तावत, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील देवरिया, उपाध्यक्ष भारतसिंह सोनगरा, सांसद प्रतिनिधि दिलीप गोयल इंद्रजीत भट्ट, संकुल प्रभारी सुनीता गोधा, शाइना खान सहित संकुल के अंतर्गत आने वाले समस्त प्राचार्य, हेड मास्टर, शिक्षकगण, खेल शिक्षक उपस्थित रहे। बैठक में निर्णय लिया पिपलियामंडी संकुल में बड़ी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। समस्त जनप्रतिनिधि, अधिकारियों की एक बैठक आगामी दिनों में आयोजित कर 51 सदस्य टीम बनाई जाएगी। इस खेल प्रतियोगिता में संकुल के 6 से 12 वीं तक के शासकीय व अशासकीय स्कूलों के बच्चे भाग लेंगे। खोखो, कबड्डी, सितोलिया, रस्साकशी, मैराथन दौड़ आदि प्रतियोगिता होगी।
—-
2 ट्राली खाद भरकर ले जाने व मकान पर कब्जा करने का आरोप! चोकीदार बोला आरोप गलत
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। ग्राम कनघट्टी चोकीदार पर किसान ने 2 ट्राली खाद भरकर ले जाने व मकान पर कब्जा करने की नियत से ताला लगाने का आरोप लगाया, इसकी शिकायत किसान ने पिपलिया पुलिस थाने पर भी की। इधर चोकीदार ने आरोप को गलत बताया। जानकारी के अनुसार कनघट्टी निवासी अम्बालाल गायरी ने बताया कि ग्राम का चोकीदार शोकत पिता सुलेमान मन्सूरी मेरे घर से 2 ट्राली गोबर खाद भर ले गया, शोकत ने मेरे मकान पर कब्जा करने की नियत से घर पर भी ताला लगा दिया है। अम्बालाल ने पुलिस थाने पर शिकायत दर्ज कर चोकीदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
*इनका कहना:-*
– चोकीदार शोकत का कहना है अम्बालाल मुझ पर गलत आरोप लगा रहा है, उक्त मकान भंवरलाल गायरी का था, उनके निधन के बाद उनके रिश्तेदार सनावदा निवासी मदनलाल का कब्जा है, खाद भी वही ले गए है, मुझ पर लगाए गए आरोप गलत है।
– टीआई नरेन्द्र यादव का कहना है शिकायत आई है, मामला जांच में है।
——
*युवक को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाले पर कार्रवाई की मांग, सौंपा ज्ञापन*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। युवक द्वारा आत्महत्या के मामले में परिजनों, समाजजनों व भीमआर्मी कार्यकर्ताओं ने आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाले दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर शनिवार को नारायणगढ़ पुलिस थाने पहंुच ज्ञापन सौंपा। जानकारी के अनुसार गांव टकरावद में भारत (20) पिता कमलेश मालवीय 6 अप्रेल 2023 को सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली थी। जिसमें युवक को प्रताड़ित करने की बात सामने आई है, लेकिन अभी तक दोषियों पर कार्रवाई नही हुई है। भारत को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाले दोषियों पर कार्रवाई की जाए।
मामला जांच में है:- नारायणगढ़ टीआई तेजेन्द्रसिंह सेंगर ने बताया सल्फास खाने से पूर्व भारत मोबाइल फोन तोड़ दिया था, कॉल डिटेल निकलवाई है, मामला जांच में है। जो भी दोषी होगा, उस पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
—–
*इंदौर के कारोबारी का कर्मचारी रुपयों भरी कार लेकर फरार, बही टोल प्लाजा पर लघुशंका के लिए रुके व्यापारी के साथ घटना*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। नल फिटिंग सामान के होलसेल व्यापारी की रुपयों से भरी कार लेकर कर्मचारी फरार हो गया, पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया। इंदौर पिपलिया हाना के आनन्द पिता अरुणकुमार ने पिपलिया थाने पर शिकायत दर्ज कराई कि वह नल फिटिंग सामान का होलसेल कारोबारी है, हर माह वह अपने कर्मचारी ललितपुर (यूपी) हाल मुकाम हरिओम पन्नानगर इंदौर निवासी प्रीतिपाल पिता भगवानदास यादव के साथ कलेक्शन के लिए आता है, पिछले ढाई साल से प्रीतिपाल मेरे साथ कार्य कर रहा था। 11 अप्रेल 2023 को भी इंदौर से कार (एमपी 09 सीएक्स 4220) लेकर कर्मचारी प्रीतिपाल के साथ टूर पर निकला था। जावद तक कलेक्शन करने के बाद 14 अप्रेल को पुनः इंदौर जाते समय फोरलेन पर पिपलियामंडी के निकट बही टोल प्लाजा पर लघुशंका करने के लिए रुका, इसी दौरान कर्मचारी प्रीतिपाल कार लेकर फरार हो गया। व्यापारी ने बताया कि कार में 4 लाख रुपए नकदी व मोबाइल भी था। प्रीतिपाल ने मोबाइल भी बन्द कर लिया है।
*प्रकरण दर्ज कर लिया है:-*
पिपलिया टीआई नरेन्द्र यादव ने बताया शिकायत के बाद आरोपी प्रीतिपाल के खिलाफ धारा 408 में प्रकरण दर्ज कर लिया है, आरोपी की तलाश जारी है।
—-
*बाबा साहब ने जो कष्ट व तकलीफें देखी, वह अकल्पनीय, अम्बेडकर जयन्ती पर जोकचन्द्र ने कहा*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। महापुरुषों के जीवन से बहुत कुछ सीखने को मिलता है, बाबा साहब ने जीवन में जो कष्ट व तकलीफें देखी व अकल्पनीय है। बाबा साहब कठिन परिस्थितियों में विदेश में जाकर शिक्षा ग्रहण की। भारत में उन्होंने संविधान बनाकर सभी वर्ग को बराबर हक दिया। यह बात मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र से पूर्व कांग्रेस प्रत्याक्षी श्यामलाल जोकचन्द्र ने गांव काचरिया चन्द्रावत में ग्राम पंचायत की ओर से संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कही। इस अवसर पर नप के पूर्व अध्यक्ष चोथमल गुप्ता, पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष कचरुलाल चड़ावत, बद्रीलाल धनगर, बंशीलाल पाटीदार, प्रफुल्ल पाटीदार, ईशु धनगर, मानसिंह चोहान, भगतराम डाबी, मनोहर सोनी, कृष्णकान्त माली, श्यामलाल लकुम, श्यामलाल मालवीय, मदन वर्मा, रामप्रसाद राठौर आदि ने विचार रखे। इस अवसर पर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक व ग्रामीणजन उपस्थित रहे। संचालन योगेश जोशी ने किया। आभार पंकज पंवार ने माना।
—-
*मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद ने मनाई अम्बेडकर जयन्ती*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखण्ड मल्हारगढ़ ने जनपद पंचायत में डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती मनाई। गई। अतिथि जनपद पंचायत मल्हारगढ़ के अध्यक्ष प्रतिनिधि कन्हैयालाल पाटीदार, प्रेस क्लब अध्यक्ष्य मोहन सेन कछावा, पूर्व कृषि मंडी अध्यक्ष भेरूलाल दाहना, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष बाबूलाल डाका, विकासखण्ड समन्वयक अर्चना भट्ट, जीत बॉडी केयर संस्था अध्य्क्ष इंद्रजीत भट्ट के साथ ही प्रस्फूटन समितियों के प्रतिनिधि, मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के विद्यार्थी एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। अतिथियों ने बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डाला। हनुमंतिया प्रस्फुटन समिति के सीताराम दाहना व सीएमसीएलडीपी विद्यार्थी मानकुंवर, इन्द्रा दांगी, दिलीप कुमार गांव में समिति के कार्यों की जानकारी दी। इस अवसर पर बाबूलाल प्रजापति, पुष्कर भाटी, लालसिंह परिहार, राधेश्याम पाटीदार, अभिषेक पाटीदार, भारत मालवीय, हरीश केथवास, बद्रीलाल चौहान, सत्यनारायण सेन, सुभाष भाटी, समरथ पाटीदार, मंगलसिंह पंवार, तमन्ना भट, दशरथसिंह बोराना, वीरेन्द्रसिंह चौहान, मोतीलाल धनगर, शैलेन्द्र राठौर, हिम्मतसिंह शक्तावत, महिपालसिंह शक्तावत, आशीष रील, शिवराजसिंह शक्तावत, शांतिलाल पाटीदार, विजयप्रकाश बैरागी, बालमुकुंद मालवीय, रोहित चौहान, प्रहलाद चौहान, महेश धनगर, मुकेश शर्मा, भागीरथ पाटीदार, नरेन्द्रकुमार पाण्डेय, मंगलसिंह, दशरथ बैरागी, गिरधारी, पुखराज चौहान, दिलीप कुमावत, कुलदीपसिंह झाला, दिव्यांशु तातिया, केलाशचंद्र बैरागी, प्रकाश बैरागी, नरेंद्र पांडे, शैतान, वैदिककुमार पांडे आदि उपस्थित रहे। संचालन कमल धनगर ने किया, आभार भेरूलाल सेन ने माना।
—-
*शार्ट-सर्किट से लगी आग, सुखला जलकर खाक*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। शार्ट-सर्किट से खेत में आग लगने से सुखला जलकर खाक हो गया। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत नापाखेड़ा के गांव नागर पिपलिया में बिल्लोद मार्ग पर शुक्रवार को किसान भोपालसिंह पिता निर्भयसिंह बोराना के खेत में झूलते तारों से शार्ट-सर्किट होने से 2 बीघा का सुखला जल गया। उल्लेखनीय है कि क्षेत्र में बिजली के तार ढीले होने की वजह से झूलते रहते है, जिसकी शिकायत ग्रामीण बिजली कंपनी को भी समय-समय पर करते है, लेकिन समय पर इन्हें ठीक नही किया जाता है। इसके चलते आये दिन आगजनी की घटना होती रहती है।
—-
*31 किलो अफीम तस्करी का आरोपी 7 दिन पुलिस रिमाण्ड पर*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। बड़ी मात्रा में कार से अफीम तस्करी के आरोपी को कोर्ट ने 7 दिन पुलिस रिमाण्ड पर सौंपा। मामले में एक फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर नारायणगढ़ थानान्तर्गत झारड़ा चोकी पुलिस ने झारड़ा-बूढ़ा मार्ग पर बालाजी मंदिर के सामने शुक्रवार को रात्रि खेजड़ी फन्टे पर स्विफ्ट कार (एमपी 44 सीए 3998) को रोका, तलाशी के दौरान कार में प्लास्टिक के कट्टे के थेले में भरी 31 किलो अफीम बरामद हुई। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपनी पहचान मुण्डला (नीमच) निवासी श्यामसिंह (41) पिता भंवरसिंह सौंधिया होना बताई। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अफीम व कार जब्ती में ली। तस्करी में प्रयुक्त जब्त कार भंवरासा (नीमच) निवासी विनोदसिंह पिता सरदारसिंह के नाम पर होने से विनोद को भी आरोपी बनाया गया, जो फरार है। गिरफ्तार आरोपी रिश्ततेदारी में मामा तथा फरार आरोपी भानेज है। नारायणगढ़ टीआई तेजेन्द्रसिंह सेंगर ने बताया गिरफ्तार आरोपी श्यामसिंह को शुक्रवार शाम एनडीपीएस एक्ट कोर्ट में पेश किया, जिसे 7 दिन पुलिस रिमाण्ड पर सौंपने के आदेश हुए। आरोपी अफीम कहां-कहां से लाया था तथा किसे देने जा रहा था, इस संबंध में पूछताछ जारी है।
—-
*रामजानकी मंदिर का ताला तोड़कर मुकुट, सिहासन, मूर्ति व नकदी चोरी*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। गांव सुल्तानिया में रामजानकी मंदिर से चोर चांदी के मुकुट, मूर्तियां व दानपात्र की नकदी चोरी कर ले गए। गांव देवरी हाल मुकाम सुल्तानिया निवासी पुजारी गोपालदास पिता दौलतराम बैरागी ने शुक्रवार को नाहरगढ़ थाने पर शिकायत दर्ज कराई कि सुबह पूजा के लिए रामजानकी मंदिर पहंुचा तो मंदिर के चेनल का ताला टूटा था, अन्दर कांच का पट खुला था। रामजानकी, लक्ष्मण, चारभुजा, हनुमान भगवान के चांदी के पांच मुकुट, एक पीतल व तीन स्टील के सिहासन के सेट, एक पीतल की गणेशजी की मूर्ति दानपात्र की राशि करीब 20 से 25 हजार रुपए नही थी। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।
—-
*पुत्र ने पिता को पीटा, प्रकरण दर्ज*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। पुत्र ने पिता को पीटा, पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया। झोपड़ पट्टी निवासी नागेश्वर पिता शंकरलाल दमामी ने पिपलिया पुलिस चोकी पर शिकायत दर्ज कराई कि गुरुवार रात्रि मेरा बेटा अनिल घर में उसकी पत्नी से शराब के नशे में झगडा कर रहा था। मैं आवाज सुनकर गया तो अनिल ने मुझे लात-घुसों व पत्थरों से मारा, जिससे मेरी नाक, पैर, जांघ आदि जगह चोंटे आई। पुलिस ने अनिल के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया।
—-
*15 लिटर कच्ची शराब के साथ 2 को पकड़ा*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। पुलिस ने 15 लिटर हाथ भट्टी कच्ची शराब के साथ 2 आरोपियों को पकड़ा। नाहरगढ़ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गरनई मार्ग पर प्लास्टिक केन में 5 लिटर शराब ले जाते हुए गरनई निवसी प्रभुलाल पिता बापूलाल रावत को पकड़ा। इसी तरह दूसरे मामले मेें काल्याखेड़ी निवासी अनिल पिता किशनलाल बांछड़ा को डेरे के निकट 10 लिटर हाथ भट्टी कच्ची शराब के साथ पकड़ा। दोनों के खिलाफ आबकारी एक्ट में मामला दर्ज किया।
शराब पिलाने पर प्रकरण दर्ज:- पिपलिया चोकी पुलिस ने कृषि उपज मंडी के पीछे दिवार की आड़ में लोगों को शराब पिलाने क मामले में मंदसौर निवासी अक्षय पिता रमेशचन्द्र रेडुदिया के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।
—-
*बाइक चोरी का प्रकरण दर्ज*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। बाइक चोरी के मामले मेें पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया। मल्हारगढ़ पुराना बाजारर निवासी सलीम पिता मम्मू खां ने पुलिस थाने पर शिकायत दर्ज कराई मेरी बाइक (एमपी 14 एमवी 8340) अन्जुमन के सामने खड़ी थी। अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गया। मल्हारगढ़ पुलिस ने विवेचना के बाद बुधवार को चोरी का प्रकरण दर्ज किया।
—-
*बच्चों को झगड़ा करने से मना किया तो पीटा, 3 पर केस दर्ज*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। बच्चे को झगड़ा करने से मना किया तो तीन लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति की पिटाई कर दी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया। पूर्वी लोध निवासी मदन पिता वरदा बागरी ने नाहरगढ़ थाने पर शिकायत दर्ज कराई कि मेरा बेटा अजय सरकारी स्कूल मेें परीक्षा देने गया, वहां रविन्द्र नाम बच्चे ने झगड़ा किया। मैंने रविन्द्र को झगड़ा करने से मना किया तो रविन्द्र घर जाकर उसके पिता विष्णुलाल पिता मोतीलाल बागरी व अन्य कन्हैयालाल पिता रामचन्द्र बागरी व ओमप्रकाश पिता रामनारायण बागरी को लेकर आया और मुझे गालिया दी तथा पत्थर से हमला कर मारपीट की। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।
——-
*दुर्घटना में दोनों पक्षों पर केस दर्ज*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। दुर्घटना के मामले में पुलिस ने तहरीर जांच व मेडीकल रिपोर्ट के आधार पर दोनों पक्षों के खिलाफ गुरुवार को प्रकरण दर्ज किया। जानकारी के अनुसार गत् 29 मार्च 2023 को रात्रि रणायरा व रुपनी के बीच बाइक (एमपी 14 बीबी 7078) के चालक झांखेड़ा (अफजलपुर) किशोरसिंह उर्फ अन्तरसिंह पिता प्रतापसिंह राजपूत व बाइक (एमपी 14 एनए 3028) पर सवार ढ़ाबला (नारायणगढ़) निवासी सजन (35) पिता हीरालाल भील आपस में भिड़त से घायल हो गए थे। जिन्हेें जिला अस्पताल भर्ती कराया गया था। तहरीर जांच पर पुलिस ने दोनोें के खिलाफ खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।
——–
*खेत की तारफेसिंग में छोड़े करंट से हुई थी महिला की मौत, खेत मालिक पर केस दर्ज*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। अफीम फसल की सुरक्षा के लिए खेत की तारफेसिंग कर करंट छोड़ने से हुई महिला मजदूर की मौत पर पुलिस ने खेत मालिक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। जानकारी के अनुसार गांव शकरखेड़ी में जमनाप्रसाद पिता शिवदयाल नागर ने अफीम फसल की सुरक्षा के लिए तारफेसिंग कर करंट छोड़ रखा था। इसी दौरान अफीम लुवाई के लिए गई महिला मजदूर की मांगीबाई पति बालराम पाटीदार की करंट लगने से मौत हो गई थी। पुलिस ने विवेचना के बाद खेत मालिक जमनाप्रसाद के खिलाफ धारा 340 ए व 287 में केस दर्ज किया।
——-
*भाई-बहिन को पीटा, तीन पर मामला दर्ज*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। बर्तन साफ करने के दौरान छीटें गिरने पर भाई-बहिन मारपीट के मामले में पुलिस ने 3 के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। ढ़ाबला निवासी गोविन्दसिंह पिता किशोरसिंह ने नारायणगढ़ थाने पर शिकायत दर्ज कराई बहन गीताबाई बर्तन साफ कर रहही थी, इसी दौरान निकल रहे करणसिंह पिता विजयसिंह पर छीटें गिर गए। इससे आक्रोशित होकर करणसिंह के साथ ही उदलसिंह पिता विजयसिंह, रुकमणबाई पति करणसिंह ने मिलकर मुझे व मेरी बहन को पीटा व लकड़ी से हमला किया। जिससे चोंटे आई। पुलिस ने मारपीट करने वाले तीनों आरोपियों पर केस दर्ज किया।
—–
होटल पर बिठाकर शराब पिलाई, प्रकरण दर्ज
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। होटल पर बिठाकर शराब पिलाने वाले के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया। पिपलिया पुलिस ने कृषि उपज मंडी के आगे स्थित होटल पर बिठाकर लोगों को शराब पिलाने के मामले में चन्दनखेडा निवासी दिनेश पिता लालसिंह बावरी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। इसी तरह एक अन्य मामले में 18 क्वार्टर अवैध शराब ले जाते हुए धारीखेडा (घटिया, उज्जैन) निवासी धर्मेन्द्रसिंह पिता कालूसिंह राजपूत के खिलाफ आबकारी एक्ट में प्रकरण दर्ज किया।
तेलकार न्यूज एजेन्सी, पिपलिया स्टेशन, जिला मंदसौर, मप्र (जेपी तेलकार, 9303273037)