मल्हारगढ़मंदसौर जिला

मल्हारगढ़ सेन समाज द्वारा सेन जी महाराज की शोभायात्रा निकालकर 723 वी सेन जयंती  मनाई

******””””””†**************

नगर में भाजपा कांग्रेस सद्भावना समिति प्रेस क्लब जैन समाज सहित अनेक संगठनों ने अनेक स्थानों पर भव्य स्वागत किया 


मोहन सेन कछावा
मल्हारगढ़ ।सेन समाज मल्हारगढ़ के तत्वाधान में संत शिरोमणि श्री श्री 1008 सेन जी महाराज की 723 वी जन्म उत्सव पर सेल जयंती धूमधाम से मनाई गई प्रातः 9 अंबेडकर मांगलिक भवन में सभी समाज जन एकत्रित हुए वहां पर सेन जी महाराज की तस्वीर पर माल्यार्पण कर खुली जीप में उनको विराजित किया गया एवं बैंड बाजों आतिशबाजी के साथ में शोभा यात्रा प्रारंभ हुई जिसमें सेन समाज के सैकड़ों माताएं बहने पुरुष बच्चे सर पर साफा बांधकर नवीन वस्त्र पहन कर शोभायात्रा में शामिल हुए जिसमें सेन जी महाराज के जयकारे लगा रहे थे और सेन जी महाराज के भक्ति के गीत गाते हुए चल रहे थे यात्रा शनि मंदिर पुराना बाजार लक्ष्मीकांत मंदिर के पास सेन गोङ परिवार की ओर से शोभा यात्रा पर एवं संत शिरोमणि सेन जी महाराज के चित्र पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया एवं ठंडाई पिलाई आइसक्रीम खिलाई गई सुभाष मार्ग पर नगर परिषद में सभापति श्रीमती विजयलक्ष्मी हरि कृष्ण बटवाल के नेतृत्व में वार्ड निवासियों ने सेन जी महाराज की तस्वीर एवं शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया शोभा यात्रा चारभुजा मार्ग कर्मा देवी चौक पहुंची वहां पर नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती शर्मिला देवी प्रकाश सेन कच्छावा एवं कच्छावा परिवार एवं वार्ड क्रमांक 13 के पूर्व पार्षद श्री लीलावती बाई हेतवार कमलेश एतवार राधेश्याम पङीहार सुजानगढ़ राठौर रमेश चंद्र राठौर भीमा राठौर राधेश्याम राठौर उमेश राठौर विनोद राठौर शिवलाल राठौर अमृतपाल धनगर मदन लाल धनगर गोपाल राठौर विमल राठौर दीपक राठौर ने सेन जी महाराज के एवं शोभायात्रा पर पूर्व पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया शोभायात्रा धनगर मोहल्ले होते हुए गांधी चौक पहुंची वहां से से गांधी मार्ग पर आरोग्य भारती के प्रांत अध्यक्ष डॉ विष्णु सेन कच्छावा के घर पर कच्छावा परिवार द्वारा भव्य स्वागत किया गया शोभायात्रा का संत शिरोमणि सेन जी महाराज के चित्र पर पुष्प वर्षा कर एवं सभी को ठंडाई खट्टी छाछ एवं स्वल्पाहार कराया गया शोभा यात्रा अटवाल बस्ती होती हुई बस स्टैंड पहुंची वहां पर भारतीय जनता पार्टी एवं मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों एवं जिला भाजपा महामंत्री राजेश दीक्षित नगर भाजपा अध्यक्ष आशीष आशीष विजयवर्गीय महामंत्री मुकेश सोनी सभापति प्रतिनिधि जितेंद्र अटवाल पार्षद प्रतिनिधि विजय राठौर सुजान राठौर अल्पसंख्यक मोर्चा मंडल अध्यक्ष एवं सभापति प्रतिनिधि एहसान मेंव भाजपा किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष बाबूलाल ङाका किसान मोर्चा मीडिया प्रभारी राजेश कारपेंटर पत्रकार शीतल पंडित महेश मराठा राहुल मराठा शिवलाल जोशी दिनेश पोरवाल कैलाश पर क्या मंजीत प्रजापति वैभव मोड़ सहित अनेक भाजपा नेताओ ने स्वागत किया बस स्टैंड पर ही सद्भावना समिति प्रेस क्लब की ओर से सेन जी महाराज के चित्र पर एवं शोभा यात्रा पर पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया इस अवसर पर सद्भावना समिति के अध्यक्ष छगनलाल तंवर प्रेस क्लब संरक्षक समाजसेवी ओम प्रकाश बटवाल विधायक प्रतिनिधि रमेश चंद्र विजय वर्गी पत्रकार राधे श्याम बैरागी अशोक कुमार दक दरबार सिंह राठौर संदीप विजयवर्गीय पूर्व सभापति हेमंत गुप्ता पार्षद दिलीप तिवारी विष्णु भारती सहित अनेक गणमान्य नागरिकों ने संत श्री महेश जी की शोभा यात्रा का स्वागत किया बस स्टैंड पर ही अग्रवाल केमिस्ट के प्रवीण जैन की ओर से शोभा यात्रा पर भव्य स्वागत किया एवं सभी को आइसक्रीम खिलाई गई शोभायात्रा देवराज चौक पहुंची वहां पर नगर परिषद उपाध्यक्ष राधेश्याम प्रजापति भाजपा जिला महामंत्री राजेश दीक्षित प्रकाश प्रजापति सुनील साहू सहीत देवा चौक के सभी व्यापारियों ने सेन जी महाराज की खुली जीप में चल रहे सेन जी महाराज एवं शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया देवरा चौक में ही नगर कांग्रेस की ओर से सेन जी महाराज की शोभायात्रा एवं सेन जी महाराज के चित्र पर पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया नगर कांग्रेस अध्यक्ष नितिन विजयवर्गीय पूर्व उपाध्यक्ष नगर परिषद एवं पार्षद युसूफ भाई मेव पार्षद दिलीप तिवारी शाकिर मंसूरी सहित अनेक कांग्रेश के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया शोभा यात्रा फ्रेंड चौक पहुंची वहां पर जैन समाज मल्हारगढ़ द्वारा सेन जी महाराज के जन्मोत्सव पर शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया जिसमें समाज के वरिष्ठ मंगल सिंह जी जैन पूर्व जैन समाज अध्यक्ष प्रवीण वेद मुथा विजय जैन अशोक दुग्गल गजेंद्र जैन विक्रम जैन हेमंत जैन पहेड़ा वाले मनोहर लाल जैन ने भव्य स्वागत किया शोभा यात्रा अंबेडकर मांगलिक भवन पहुंची वहां पर सेन जी महाराज की महा आरती की गई वहां पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व जिला सेन समाज अध्यक्ष एवं पूर्व सरपंच रामेश्वर गहलोत कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती शर्मिला देवी प्रकाश सेन कच्छावा ने की एवं विशेष अतिथि के रूप में समाज के वरिष्ठ गणपत लाल जी परिहार मोहन लाल जी चौहान रामनिवास जी बोराणा एवं पूर्व सांसद प्रतिनिधि धर्मेंद्र गहलोत यह सभी मंचासीन थे उपस्थित मंचासीन अतिथियों का स्वागत समाज के वरिष्ठ जनों ने तिलक लगाकर किया अतिथियों ने समाज जनों को संबोधित करते हुए रामेश्वर गहलोत धर्मेंद्र गहलोत ओम प्रकाश गौड़ शर्मिला कछावा नै कहा कि हमें समाज की एकता बनाए रखना है और आने वाले समय में हमें समाज को और सशक्त करना है और सेन जी महाराज के बताए हुए मार्ग पर हमें चलना चाहिए अपना बच्चों को अच्छे संस्कार देना अच्छी पढ़ाई करवाना चाहिए और अगर कोई नशा करता है तो उसको आज से ही छोड़ देना चाहिए और कृपया पैसा इकट्ठा करके अपने बच्चों और परिवार के कल्याण में लगाना चाहिए नगर और देश के विकास में भी सेन समाज को अहम योगदान देना चाहिए और सेन समाज के प्रतिभावान छात्र छात्रों को जो मल्हारगढ़ नगर में प्रथम आएंगे 10वीं एक और 12वीं मैं एक उनको श्री हरि पेट्रोल पंप एवं कच्छावा परिवार की ओर से 51 सो रुपए नगद इनाम दिए जाएंगे अगले वर्ष से कच्छावा परिवार की बेटी गीतांजलि कच्छावा ने मल्हारगढ़ नगर में प्रथम आई उनका सम्मान सेन समाज की ओर से किया गया एवं नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती शर्मिला कछावा एवं अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रकाश कच्छावा का भी सेन समाज मल्हारगढ़ की ओर से शाल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया शोभायात्रा एवं कार्यक्रम में सेन समाज के सभी माताएं बहने पुरुष बच्चे सभी ग्रामीण क्षेत्र से भी सेन बंधु उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन लखन गहलोत ने किया एवं आभार कृष्णकांत सेन ने माना बाद में सभी का अंबेडकर मांगलिक भवन में सह भोज हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}