जब-जब तिरंगा मेरे घर लहराता है…. पंक्तियों के साथ सीतामऊ पुलिस ने निकाली तिरंगा रैली

जब-जब तिरंगा मेरे घर लहराता है…. पंक्तियों के साथ सीतामऊ पुलिस ने निकाली तिरंगा रैली
सीतामऊ। आजादी महोत्सव अंतर्गत पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद के मार्गदर्शन में पुलिस विभाग द्वारा बुधवार को जिले भर के पुलिस थानों द्वारा तिरंगा रैली निकाली गई।इसी क्रम में सीतामऊ में भी अनुविभागीय पुलिस अधिकारी श्री दिनेश प्रजापति के नेतृत्व में पुलिस द्वारा तिरंगा वाहन रैली भारत माता कि जयकारों के साथ निकाली गई। जिसमें बाइक सवार सभी पुलिस जवानों ने हेलमेट पहने हुए थे।तिरंगा रैली का शुभारंभ पुलिस थाने से हुआ जो लदुना महाराणा प्रताप चौराहा, आजाद चौक, महावीर चौक गणपति चौक मोडी माताजी दरवाजा होकर खेड़ा रोड़, शिवाजी चौराहा होकर बस स्टैंड होते हुए पुन पुलिस थाने में पहुंची। तिरंगा रैली में एसडीओपी दिनेश प्रजापति, थाना प्रभारी मोहन मालवीय, साताखेड़ी चौकी प्रभारी विकास गेहलोत, एसआई भीम सिंह राठौर सहित पुलिस स्टाफ शामिल हुए।एसडीओपी श्री दिनेश प्रजापति ने तिरंगा वाहन रैली से नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि जब-जब तिरंगा मेरे घर लहराता है मेरे घर कि खुबसूरती और बढ़ा देता है।,जब जब तिरंगा मेरे हाथों में आता है मेरा रोम-रोम खुल जाता है।यह महज कपड़ा नहीं यह मेरी पहचान है। घर घर तिरंगा अभियान नहीं यह एक जज्बा है जो कि हमें घर घर पहुंचाना है ।



