ये थे अतीक अहमद के आखिरी शब्द, जानिए हत्या की पूरी कहानी

********************
अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या कर दी गई है। हमलावर मीडियाकर्मी बनकर आए थे।
माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या कर दी गई है। दोनों को प्रयागराज में मेडिकल कॉलेज के पास तीन हमलावरों ने गोली मार दी। बताया जा रहा है कि हमलावर मीडियाकर्मी बनकर आए थे। घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। पूरा क्षेत्र छावनी में तब्दील हो गया है।
पुलिस के घेरे में घुसकर फायरिंग की
पुलिस अतीक अहमद और अशरफ का मेडिकल कराने के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंची थी। इसी दौरान अचानक दो-तीन लोगों ने दोनों के ऊपर गोलियां दाग दी। इस गोलीकांड में अतीख और अशरफ की मौत हो गई। फायरिंग से पुलिसकर्मियों में भगदड़ मच गई। करीब 10 राउंड फायरिंग हुई।
एक सिपाही को लगी गोली
हमला उस समय हुआ जब अतीक पत्रकारों के सवालों का जवाब देने के लिए आगे बढ़ा। अतीक केवल इतना ही कह पाया, ‘मेन बात ये है’ तभी एक हमलावर ने माफिक के सिर में गोली दाग दी। उसके अन्य दो साथियों ने फायरिंग की।
पुलिस ने हमलावरों को पकड़ा
इसके बाद बदमाशों ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया।बदमाशों का नाम सनी, लवलेश तिवारी और अरुण मौर्य है। हमलावारों को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया है। घटनास्थल से पुलिस ने पिस्टल बरामद की। इस हमले में एक सिपाही को गोली गई है। जिसका नाम मान सिंह बताया जा रहा है। वहीं, पुलिस कस्टडी में हुई हत्या को लेकर सवाल उठ रहे हैं। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने पहुंचे हैं।