म्हारा किर्तन में रस बरसाओ ..के साथ देर रात तक चली भजन संध्या

*******************
नगरी।
राजकुमार जैन
नगर परिषद द्वारा आयोजित पांच दिवसीय नगराज भेरुजी मेले में शनिवार को राजसमंद के प्रसिद्ध भजन सम्राट गायक भगवत सुथार ने भजन निशा की शुरुआत आज थाने आणो है……. की।
इसके बाद एक से एक बढ़कर भजनों की प्रस्तुति दी। प्रस्तुतियों से देर रात तक लोगों जमे रहे।बीती रात को बड़ी संख्या में मौजूद आम लोगाें की मौजूदगी में भजन संध्या का आयोजन हुआ ।
नगर के साथ ही आसपास के ग्रामीण अंचलों से बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर मेले में जमकर खरीदारी के साथ में भजन संध्या के कार्यक्रमों का आनंद लिया। अतिथियों द्वारा पूजा-अर्चना की।
नप अध्यक्ष संगीता बग्गड़, नप उपाध्यक्ष घनश्याम अटोलिया, मुख्य नगरपालिका अधिकारी धर्म चंद जैन,मेला सभापति अंजू भेरूलाल बग्गड़ उपस्थिति थी। संचालन दिनेश रांगोठा ने किया। आभार सांसद प्रतिनिधि घनश्याम बग्गड़ ने माना।