
*********************
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
पुलिस अधीक्षक रतलाम सिद्दार्थ बहुगुणा द्वारा अवैध शराब निर्माण एवं विक्रय करने वालो की धर पकड़ हेतु निर्देश प्रदान किए गए है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम सुनील कुमार पाटीदार व एसडीओपी आलोट सुश्री शाबेरा अंसारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ताल नागेश यादव के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में अवैध शराब की धड़ पकड़ हेतु कार्यवाही की जा रहीं है जिसके अंतर्गत सउनि पंकज भम्भोरिया को मुखबीर द्वारा सुचना मिली की पंथ पिपलोदा व टुंगनी के बीच आक्याखुर्द रोड़ कच्चा रास्ता कुए के पास एक व्यक्ति अवैध कच्ची हाथ भट्टी की शराब लेकर खड़ा है
उक्त मुखबीर सुचना पर पुलिस थाना ताल द्वारा तत्परता दिखाते हुऐ मुखबीर सूचना की तस्दीक करते आरोपी दिनेश पिता सोहन उर्फ सोरनिया कंजर उम्र 35 साल निवासी कंजर डेरा पंथ पिपलोदा के कब्जे से अवैध हाथ भट्टी की कच्ची 60 लीटर शराब जिसकी किमती 6000 रुपये को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया आरोपी के विरुद्ध थाना ताल पर अपराध क्रमांक 141/2023 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया।
पकड़े गये आरोपी दिनेश कंजर से पुछताछ पर बताया की उक्त शराब मेरे द्वारा बनाई गई थी जिसे मै उमराव बागरी निवासी रामगढ़ को देने के लिए खड़ा था गिरफ्तार शुदा आरोपी दिनेश कंजर को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाकर पीआर प्राप्त किया गया एवं फरार आरोपी उमराव बागरी की तलाश की जा रही है
गिरफ्तार/फरार आरोपियों के नाम
1 दिनेश पिता सोहन उर्फ सोरनिया कंजर उम्र 35 साल निवासी कंजर डेरा पंथ पिपलोदा (गिरफ्तार)
2 उमराव बागरी निवासी रामगढ़ (फरार)
बरामद/जप्त माल-दो प्लास्टिक की केनो के अंदर भरी हाथ भट्टी की कच्ची शराब 60 लीटर कीमत 6000 रुपये
सराहनीय योगदान -उनि नागेश यादव थाना प्रभारी ताल सउनि पंकज भम्भोरिया आर 810 कमलेश पाण्डे