सीतामऊ में कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए मंत्री श्री डंग ने कहा हम फिर भाजपा की सरकार बनाने में कामयाब होंगे

///////////////////////
सीतामऊ। विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद भाजपा प्रत्याशी हरदीप सिंह डंग ने शुक्रवार को भाजपा के चुनावी कार्यालय पर में भाजपा कार्यकर्ताओं को धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।
श्री डंग ने कहा कि इस पूरे चुनाव में कार्यकर्ताओं ने दिन-रात एक करके पूरी मेहनत के साथ कार्य किया है ।जिसका परिणाम 3 दिसंबर को आने वाला है। निश्चित है कि आप सभी की मेहनत सफल होगी।
पूरे प्रदेश में आप जैसे कार्यकर्ताओ की मेहनत के दम पर हम फिर भाजपा की सरकार बनाने में भी कामयाब होंगे। आप सभी कार्यकर्ताओं को पूरे प्रदेश नेतृत्व की और से धन्यवाद देता हूं। श्री हरदीप सिंह डंग ने कहा कि आप सभी को में विश्वास दिलाता हूं कि अब कार्यकर्ता का पूरा सम्मान होगा।
इस अवसर पर विधानसभा चुनाव सह संयोजक राजेश गिरोठिया ने भी कार्यकर्ता का आभार व्यक्त किया और श्री डंग को आश्वत किया की कार्यकर्ताओ की मेहनत रंग लायेगी और इस मण्डल भाजपा एक बड़े अंतराल से चुनाव जीतेगी। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष लालसिंह देवड़ा ने सभी कार्यकर्ताओं की ओर से श्री डंग को पुष्प माला पहनाकर जीत की अग्रिम बधाई दी। संचालन अजा मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष छोटू परमार ने किया।