सीतामऊ मंडी में सब्जी मंडी के संचालन नीलामी विक्रय का समय सुबह पूर्वानुसार किया जाए

*************************
सीतामऊ(साबिर पटेल)। स्थानीय कृषि उपज मंडी स्थित थोक निलामी विक्रय सब्जी मंडी सुबह 4 बजे शुरू होती हैं किसानों को कड़ाके की ठंड में घर से रात्रि में 2 या 3 बजे निकलना पड़ता हैं। कोरोना काल के बाद से सारी ही व्यवस्था है पूर्व वर्ती हो गई है तो सब्जी मंडी अभी तक पूर्व के समय अनुसार क्यों नहीं लग रही सीतामऊ मंडी प्रशासन से भी निवेदन है कि सब्जी मंडी को पूर्व समय अनुसार संचालित करने के लिए व्यापारियों को निर्देशित करें।
रामसिंह कालु राम रामदयाल मालवीय कैलाश पाटीदार शंकरलाल आदि कृषकों ने बताया कि बढ़ती ठंड कि ठिठुरन में गांव से सीतामऊ मंडी तक इतना जल्दी और दोपहिया वाहन से आना बहुत बड़ा रिस्क हो गया है। दोपहिया वाहन से आने पर हाथों पैरों में ठंड लगने से ठिठुर जातें और काम करना भी बंद जैसी स्थिति में दूर्घटना का अंदेशा बना रहता है। बड़ी मुश्किल से मंडी तक पहुंचते हैं। ऐसे में सब्जी मंडी लगने के समय सुबह किया जाए।